22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रिम्स में मोतियाबिंद की सर्जरी के लिए मरीजों को खुद खरीदना पड़ रहा लेंस, खर्च करने पड़ रहे 3 से 5 हजार रुपये

रिम्स के नेत्र विभाग में ओसीटी और एंजियोग्राफी मशीन खराब है. इस कारण मरीजों को जांच के लिए निजी अस्पताल या क्लिनिक में जाना पड़ता है.

राजीव पांडेय, रांची : झारखंड के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स में मोतियाबिंद की सर्जरी के लिए मरीजों को खुद लेंस खरीदना पड़ रहा है. जिस लेंस की कीमत बाजार में 500 से 1,000 रुपये है, उसके लिए मरीजों को 3,000 से 5,000 रुपये खर्च करने पड़ रहे हैं. वहीं, फोल्डेबल लेंस के लिए इससे भी अधिक कीमत चुकानी पड़ रही है. हालांकि, रिम्स को मोतियाबिंद की सर्जरी के लिए मुफ्त में लेंस उपलब्ध कराना है, लेकिन रिम्स में अब भी इसकी निविदा प्रक्रिया ही चल रही है.

सूत्रों ने बताया कि रिम्स में करीब छह महीने से मरीजों से लेंस खरीद कर मंगाया जा रहा है. लेंस उपलब्ध कराने के लिए अस्पताल में विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधि मौजूद रहते हैं. मरीजों को यह बताया जाता है कि लेंस का एमआरपी 8,000 से 10,000 रुपये है, लेकिन सरकारी अस्पताल होने की वजह से छूट दी जा रही है. जबकि, इन लेंस की वास्तविक कीमत 500 से 1,000 रुपये ही होती है.

ओसीटी और एंजियोग्राफी मशीन खराब :

रिम्स के नेत्र विभाग में ओसीटी और एंजियोग्राफी मशीन खराब है. इस कारण मरीजों को जांच के लिए निजी अस्पताल या क्लिनिक में जाना पड़ता है. निजी जांच घरों में जांच कराने पर 500 से 1000 रुपये खर्च करने पड़ रहे हैं, जबकि रिम्स में यह जांच नि:शुल्क हो जाती है. इसके अलावा कई मशीनें काफी पुरानी हो चुकी हैं, जो बीच-बीच में खराब होती रहती हैं.

10 साल में भी तैयार नहीं हो पाया क्षेत्रीय नेत्र संस्थान :

रिम्स में क्षेत्रीय नेत्र संस्थान का निर्माण वर्ष 2014 से चल रहा है, लेकिन अब तक यह तैयार नहीं हो पाया है. यह भवन 36.29 करोड़ में बनना था, लेकिन इसका एस्टीमेट बढ़ कर अब 76 करोड़ के करीब पहुंच गया है. फिर से इसका डीपीआर बनाया गया है. इसमें पुनरीक्षित प्राक्कलन राशि के रूप में 39.50 करोड़ रुपये जोड़े गये हैं. वहीं, भवन निर्माण में हो रही देरी के बाद निदेशक डॉ राजकुमार ने नयी एजेंसी को अधिकतम छह महीने में बिल्डिंग तैयार कर हैंडओवर करने का निर्देश दिया है.

प्रभात खबर ने किया था उजागर

नेत्र विभाग में मरीजों से लेंस खरीद कर मंगाने की परिपाटी बहुत पुरानी है. वर्ष 2015 में भी मरीजों से मोतियाबिंद की सर्जरी के लिए 5,000 रुपये खर्च कराये जाते थे. जबकि उस समय ब्रांडेड लेंस की कीमत अधिकतम 750 रुपये थी.

फोल्डेबल लेंस की उपलब्धता के लिए निविदा प्रक्रिया अंतिम चरण में है. जुलाई के प्रथम सप्ताह तक लेंस उपलब्ध हो जायेगा, जिससे मरीजों को लेंस खरीदकर लाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. ओटीसी और एंजियोग्राफी मशीन की खरीदारी शीघ्र की जायेगी. फैकल्टी की कमी दूर करने के लिए आवेदन आमंत्रित किये गये हैं.

डॉ राजीव कुमार, पीआरओ, रिम्स

रिम्स में मुफ्त उपलब्ध कराना है लेंस

स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि सरकारी अस्पतालों में लेंस उपलब्ध कराने का जिम्मा ‘राज्य अंधापन नियंत्रण विभाग’ का है. अगर लेंस उपलब्ध नहीं है, तो इसके मद में खर्च होनेवाली राशि रिम्स को ‘राज्य अंधापन नियंत्रण विभाग’ उपलब्ध कराता है. इस पैसे से लेंस खरीदकर मरीजों को नि:शुल्क मुहैया कराना है. वहीं, सिर्फ आयुष्मान भारत योजना के मरीजों के लिए ही रिम्स द्वारा लेंस उपलब्ध कराया जा रहा है.

Also Read: सबसे बड़े सरकारी अस्पताल रिम्स का हाल : 12 से 15 साल पुरानी मशीनों के भरोसे न्यूरो सर्जरी विभाग का ओटी

Sameer Oraon
Sameer Oraon
A digital media journalist having 3 year experience in desk

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel