26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Political news : दलित व पिछड़ा विरोधी केंद्र सरकार को हटाने की है जरूरत : संजय यादव

लोकहित अधिकार पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ने समर्थकों के साथ थामा राजद का दामन.

रांची.

प्रदेश राजद की ओर से रविवार को मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इसमें लोकहित अधिकार पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुनील कुमार साहू समर्थकों के साथ राजद में शामिल हुए. प्रदेश राजद अध्यक्ष संजय सिंह यादव ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलायी. संजय सिंह यादव ने कहा कि केंद्र सरकार न सिर्फ पिछड़ा, दलित, आदिवासी और अल्पसंख्यक विरोधी है, बल्कि वह उन राज्यों के खिलाफ भी काम कर रही है, जहां उनकी सरकार नहीं है. इसलिए ऐसे सरकार को तत्काल हटाने की जरूरत है.

बिहार में जनता डबल इंजन की सरकार से त्राहिमाम : जयप्रकाश नारायण यादव

इस मौके पर प्रदेश प्रभारी जयप्रकाश नारायण यादव ने कहा कि बिहार में जनता डबल इंजन की सरकार से त्राहिमाम है. राष्ट्रीय महासचिव भोला यादव ने कहा कि तेली समाज को आज एकजुट रहने की जरूरत है. श्रम नियोजन एवं उद्योग मंत्री संजय प्रसाद यादव ने कहा कि लालू प्रसाद की विचारधारा पर चलकर ही झारखंड का उद्धार किया जा सकता है. सुनील साहू ने कहा कि वे लालू प्रसाद के विचारों से प्रभावित होकर राजद में शामिल हुए हैं. मौके पर राजद के प्रधान महासचिव रणविजय साहू, सत्यानंद भोक्ता, सुरेश पासवान, गौतम सागर राणा, प्रदेश उपाध्यक्ष अनिता यादव, रंजन कुमार, मंजू साह, कमलेश यादव, डॉ मनोज, मनोज पांडेय आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel