सिल्ली. क्षेत्र के जाने-माने चिकित्सक डॉ आरएन पांडेय का अंतिम संस्कार गुरुवार को मुरी स्थित स्वर्ण रेखा नदी तट के मुक्तिधाम में किया गया. उनके पुत्र विजय पांडे ने मुखाग्नि दी. उनके परिजन व स्थानीय लोगों ने श्रद्धा सुमन अर्पित कर नम आंखों से उन्हें विदाई दी. उनका निधन बुधवार को कोलकाता में हुआ था. उनके सिल्ली के बुंडू मोड़ स्थित आवास से निकली शवयात्रा में काफी संख्या में लोग शामिल हुए. उनके अंतिम संस्कार में जयपाल सिंह, प्रमुख जितेंद्र बड़ाइक, चिराग स्कूल के निदेशक दिनेश कुमार महतो, विजय मंडल, हीरा सेन, धीरू चंद, समीर सिंह , संजु सिंह, ओम तापाड़िया, रामेश्वर महतो, बंटु गुप्ता, प्रकाश अग्रवाल, विजय जालान, अमर अग्रवाल, विनय साव, मनोज साव, पंचानन विश्वकर्मा, मनोज लाहा, व्यवसायी संघ एवं विभिन्न राजनीतिक एवं सामाजिक संगठनो के सदस्य एवं स्थानीय लोग शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है