प्रतिनिधि, खलारी.
धमधमिया कॉलोनी में बिजली व पानी की समस्या से परेशान कॉलोनी के लोगों ने गुरुवार को रोहिणी परियोजना का काम तीन घंटे बंद करा दिया. धमधमिया कॉलोनी के महिला-पुरुष सुबह नौ बजे रोहिणी खदान पंहुचे और खदान का काम बंद करा दिया. लोगों ने खदान के मुख्य सड़क पर सभी होलपैक डंपर को खड़ा करा दिया. बंद की जानकारी मिलने पर पीओ दीपक कुमार आये और आंदोलन कर रहे लोगों से बातचीत की. लोगों ने परियोजना पदाधिकारी को बताया गया कि धमधमिया कॉलोनी में काफी समय से बिजली व पानी की समस्या व्याप्त है. लेकिन कोई भी अधिकारी समस्या के निराकरण पर ध्यान नहीं देते हैं. वहीं पुरनाडीह परियोजना पदाधिकारी संजय कुमार भी धमधमिया आये. रोहिणी और पुरनाडीह परियोजना पदाधिकारी ने अपने विभागीय अधिकारी कर्मचारियों से मामले पर जानकारी ली और इसे ठीक करने का निर्देश दिया. लोगों ने बताया कि धमधमिया में बिजली की लचर व्यवस्था है. प्रतिदिन रोहिणी से धमधमिया कॉलोनी का बिजली काट दी जाती है. रोहिणी इएंडएम के एक अधिकारी के व्यवहार को लेकर भी लोगों ने कड़ी नाराजगी जतायी है. कहा कि बिजली संबंधी समस्या पर उक्त अधिकारी कोई फोन नहीं उठाते हैं. वहीं धमधमिया कॉलोनी में बिजली विभाग में कर्मचारियों की भी काफी कमी है. बिजली घर के सामान भी जर्जर हो चुके हैं. समय से कॉलोनी में पानी नहीं चलता है. 15-20 दिनों के अंतराल में पानी सप्लाई किया जाता है. इसके बाद दोनों परियोजना पदाधिकारी ने धमधमिया बिजली घर का निरीक्षण कर स्थिति से अवगत हुए. इसके बाद रोहिणी पीओ ने रोहिणी फिल्टर प्लांट का निरीक्षण कर पंप हाउस से फिल्टर और उससे कॉलोनी में पानी सप्लाई की जानकारी ली. उन्होंने कहा कि प्रबंधन कॉलोनी में बिजली पानी की समस्या के निदान के लिए गंभीर है. इसके लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया गया है और हर आवश्यक कदम उठाया जायेगा. वार्ता में सकारात्मक आश्वासन के बाद दोपहर में 12 बजे कार्य शुरू हुआ. मौके पर प्रबंधन की ओर से रोहिणी पीओ दीपक कुमार, पुरनाडीह पीओ संजय कुमार, पुरनाडीह इएंडएम प्रोजेक्ट इंजीनियर राजीव रंजन, रोहिणी प्रोजेक्ट इंजीनियर पीके सिंह तथा मुखिया संतोष कुमार महली, पंसस सहदेव महली, उमाकांत सिंह, गोपाल सिंह, सुधीर सिंह, शंकर सिंह, मुकद्दर लोहरा, विनय उरांव, गणेश मोदी, धर्मेंद्र पासवान, जीतू बाउरी, बिनोद कुमार, आशीष यादव, नेमिया देवी, रेखा देवी, सुबास देवी, अंजलि देवी, सुनील पासवान, रामप्रसाद महतो, संतोष महतो, इंद्रजीत साव, सुरेंद्र गंझू, राजेंद्र साव, चंद्रू मुंडा, भुनेश्वर मिस्त्री, रमेशर राम, सोनू, विवेक प्रजापति आदि मौजूद थे.बिजली व पानी की समस्या से परेशान हैं लोग
12 खलारी 02 आंदोलन कर रहे लोगों से वार्ता करते प्रबंधन के लोग.B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है