26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

करकट्टा में बारिश से गिरा घर का छज्जा, टला हादसा

लगातार बारिश के बीच खलारी के करकट्टा निवासी विमल वर्मा का घर फिर हादसे का शिकार हो गया

खलारी. लगातार बारिश के बीच खलारी के करकट्टा निवासी विमल वर्मा का घर फिर हादसे का शिकार हो गया, जब उनका छज्जा भरभरा कर गिर पड़ा. पिछले दो वर्षों से मकान की छत और छज्जा जर्जर स्थिति में है, लेकिन इसके बावजूद न तो प्रशासन ने कोई कार्रवाई की और न ही सीसीएल प्रबंधन ने कोई मदद की. इस वजह से वर्मा का परिवार हर बारिश में जान का खतरा लेकर घर में रहने को मजबूर है. विमल वर्मा ने बताया कि उन्होंने पिछले वर्ष ही प्रखंड कार्यालय में मरम्मत या पुनर्वास के लिए आवेदन दिया था, लेकिन एक साल बीतने के बाद भी प्रशासन ने कोई कदम नहीं उठाया. विमल वर्मा ने सीसीएल प्रबंधन को भी समस्या से अवगत कराया था, लेकिन वहां उन्हें यह कह कर लौटा दिया गया कि वे मुआवजा ले चुके हैं, इसलिए अब कोई काम नहीं होगा. इस पर वर्मा का कहना है कि उन्हें पूरी मुआवजा राशि नहीं मिली और विस्थापन के समय कहा गया था कि शेष राशि बाद में दी जायेगी. ऐसे में सीसीएल और प्रशासन दोनों की जिम्मेदारी बनती है कि वे परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित करें.

दो साल से जर्जर मकान में दहशत के साये में रह रहा परिवार

फोटो:-02खलारी01:-विमल वर्मा के घर का गिरा छज्जा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel