24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सरना स्थल के सामने सिरमटोली फ्लाईओवर के रैंप पर रार, बाबूलाल मरांडी पर विनोद पांडेय ने किया वार

Row on Sirmtoli Flyover Ramp: विनोद पांडेय ने कहा कि भाजपा को आदिवासी अस्मिता की चिंता अब क्यों सताने लगी है. कहा कि जब उन्होंने अपने शासनकाल में लगातार आदिवासियों की जमीन, जल और जंगल की अनदेखी की. फ्लाईओवर निर्माण के दौरान सरना स्थल की पवित्रता को लेकर समाज की भावनाओं का सम्मान करते हुए निर्माण में जनभावना के अनुरूप बदलाव किये गये और स्थानीय लोगों से संवाद कर वैकल्पिक व्यवस्थाओं पर सहमति ली गयी.

Row on Sirmtoli Flyover Ramp: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी द्वारा सिरमटोली फ्लाईओवर को लेकर दिये गये बयान पर झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने कड़ी आपत्ति जतायी है. झामुमो महासचिव विनोद कुमार पांडेय ने कहा कि मरांडी का बयान न केवल तथ्यहीन है, बल्कि आदिवासी समाज को गुमराह करने की एक साजिश भी है.

‘गुपचुप’ कार्यक्रम नहीं था सिरमटोली फ्लाईओवर का लोकार्पण – विनोद पांडेय

झामुमो प्रवक्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 5 जून को सिरमटोली फ्लाईओवर का लोकार्पण पूरी पारदर्शिता और जनभागीदारी के साथ किया. यह कोई ‘गुपचुप’ कार्यक्रम नहीं था, बल्कि इस अवसर पर लगभग 10,000 लोग उपस्थित थे. इसमें रांची के नागरिक, स्थानीय जनप्रतिनिधि, आदिवासी समाज के लोग और वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी भी थे.

‘भाजपा को क्यों सता रही आदिवासी अस्मिता की चिंता’

विनोद पांडेय ने कहा कि भाजपा को आदिवासी अस्मिता की चिंता अब क्यों सताने लगी है. कहा कि जब उन्होंने अपने शासनकाल में लगातार आदिवासियों की जमीन, जल और जंगल की अनदेखी की. फ्लाईओवर निर्माण के दौरान सरना स्थल की पवित्रता को लेकर समाज की भावनाओं का सम्मान करते हुए निर्माण में जनभावना के अनुरूप बदलाव किये गये और स्थानीय लोगों से संवाद कर वैकल्पिक व्यवस्थाओं पर सहमति ली गयी.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

‘इंजीनियरिंग का बेजोड़ उदाहरण है सिरमटोली फ्लाईओवर’

झामुमो प्रवक्ता ने यह भी कहा कि झामुमो सरकार विकास और संवेदनशीलता के संतुलन में विश्वास रखती है. सिरमटोली फ्लाईओवर सिर्फ एक ढांचागत परियोजना नहीं, बल्कि राजधानी के हजारों लोगों को ट्रैफिक जाम से राहत देने वाली पहल है. इसमें आदिवासी, गैर-आदिवासी सभी समान रूप से लाभान्वित होंगे. यह ब्रिज इंजीनियरिंग का बेजोड़ उदाहरण है.

भाजपा की छवि विकास विरोधी – झामुमो

झामुमो महासचिव ने कहा कि भाजपा नेताओं को जनता को गुमराह करने की बजाय सकारात्मक राजनीति करनी चाहिए. समाज के वास्तविक मुद्दों पर ध्यान देना चाहिए. जनहित से जुड़ी ऐसी परियोजना के खिलाफ जाकर भाजपा की छवि विकास विरोधी बन गयी है. भाजपा को इसकी चिंता करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार को लगातार दूसरी बार प्रचंड बहुत मिला है, जनता का आशीर्वाद हेमंत के साथ है और रहेगा.

इसे भी पढ़ें

धनबाद में लूटपाट के लिए जुटे थे यूपी, बिहार और बंगाल के अपराधी, हथियार के साथ हुए गिरफ्तार

झारखंड भवन में नहीं मिला कमरा, जमीन पर बैठकर खाने लगे विधायक, सीएम हेमंत सोरेन से कह दी ये बात

Flag March: झारखंड में बकरीद से पहले इस इलाके में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च

Kal Ka Mausam: मौसम लेगा करवट, 15 जिलों में आंधी-तूफान के साथ बारिश-वज्रपात, IMD का अलर्ट

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel