रांची. झारखंड रोइंग संघ के अध्यक्ष सुरेश कुमार को रोइंग फेडरेशन ऑफ इंडिया का उपाध्यक्ष चुना गया है. सत्र 2024-28 के लिए रोइंग फेडरेशन ऑफ इंडिया का चुनाव हुआ. इसमें बालाजी मरादपा अध्यक्ष व देवराज सिंह, सुधीर कुमार शर्मा, सुरेश कुमार और मनिंदर कौर उपाध्यक्ष चुने गये. सुभाष मुखर्जी फेडरेशन के महासचिव, मंजूनाथ एसबी व जसबीर सिंह गिल संयुक्त सचिव व चिरंजीत फुकान कोषाध्यक्ष चुने गये. इस्माइल बेग, जेनिल कृष्णन, स्मिता यादव, बजरंग लाल ठाकर और तरुनिखा प्रताप कमेटी मेंबर चुने गये. सुरेश कुमार के उपाध्यक्ष चुने जाने पर झारखंड टेनिस संघ के अध्यक्ष केके सिंह, झारखंड फेंसिंग संघ के सचिव जयकुमार सिन्हा समेत विभिन्न खेल संघ के पदाधिकारियों ने उन्हें बधाई दी है.
झारखंड के तेजनारायण बहरीन कबड्डी टीम के कोच बनाये गये
22 से 31 अक्तूबर तक बहरीन में आयोजित होनेवाले तृतीय यूथ एशियन गेम्स के लिए झारखंड के अंतरराष्ट्रीय कबड्डी कोच तेजनारायण प्रसाद मेजबान बहरीन की कबड्डी टीम के मुख्य कोच बनाये गये हैं. तेजनारायण की नियुक्ति आइकेएफ हाई पावर कमेटी की अनुशंसा पर बहरीन सरकार द्वारा की गयी है. इस एशियन यूथ चैंपियनशिप में कबड्डी को पहली बार शामिल किया गया है. पहली बार हो रही कबड्डी बहरीन के अलावा भारत, इराक, ईरान, बांग्लादेश, पाकिस्तान, श्रीलंका, थाईलैंड, इंडोनेशिया, वियतनाम, जापान, कोरिया, चाइनीज ताइपे, मंगोलिया की टीमें हिस्सा ले रही हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है