24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एटीएम कार्ड फंसा कर युवक के खाते से निकाले 18,200 रुपये

डंगराटोली फातिमा नगर मिडिल लेन निवासी अक्षय जोन तिर्की का एटीएम कार्ड एटीएम मशीन में फंसा कर अपराधियों ने 18,200 रुपये निकाल लिये.

रांची. डंगराटोली फातिमा नगर मिडिल लेन निवासी अक्षय जोन तिर्की का एटीएम कार्ड एटीएम मशीन में फंसा कर अपराधियों ने 18,200 रुपये निकाल लिये. इस घटना को लेकर युवक ने लोअर बाजार थाना में केस दर्ज कराया है. अक्षय ने बताया कि वह 20 जून को पुरूलिया रोड स्थित पीएनबी के एटीएम से पैसा निकालने गया था. पांच हजार रुपये की निकासी के बाद एटीएम कार्ड मशीन में फंस गया. जब युवक ने एटीएम मशीन के अंदर लिखे हेल्पलाइन नंबर पर फोन किया, तब उसे कहा गया कि आप अपने एटीएम कार्ड का पिन नंबर डालकर इंटर बटन को दबाये रखें. लेकिन इसके बावजूद कुछ नहीं होने पर युवक से कहा गया कि आप अपने करीबी स्थित पीएनबी बैंक जाकर एटीएम के इंजीनियर से मिल लीजिये. जब युवक बैंक पहुंचा, तो उसे पैसा निकासी से संबंधित मैसेज आया. बैंक से युवक पुन: एटीएम मशीन पहुंचा, तब वहां एटीएम कार्ड मशीन से गायब था.

एटीएम कार्ड फंसा, युवक के खाते से निकाले 14,742 रुपये

रांची. साइबर अपराधियों ने चुटिया थाना क्षेत्र के काली मंदिर गली में किराये के मकान में रहने वाले 26 वर्षीय राजू कुमार का एटीएम कार्ड एटीएम मशीन में फंसाकर एकाउंट से 14,742 रुपये निकाल लिये. घटना को लेकर युवक ने दो अज्ञात आरोपियों के खिलाफ चुटिया थाना में केस दर्ज कराया है. युवक ने पुलिस को बताया कि वह शुक्रवार को चुटिया स्थित एसबीआइ एटीएम में पैसा निकालने गया था. पैसा निकासी के क्रम में एटीएम कार्ड मशीन में फंस गया. काफी प्रयास के बावजूद जब एटीएम कार्ड नहीं निकला, तब पीछे खड़े एक व्यक्ति ने युवक से कहा, एटीएम की दीवार पर एक मोबाइल नंबर लिखा है, उसमें फोन कर लीजिये. युवक ने जब संबंधित मोबाइल नंबर पर कॉल किया, तब फोन उठाने पर युवक से कहा, मैं मदद के लिए आदमी भेज रहा हूं. इस दौरान युवक अपने घर चला गया. घर से वापस आने पर युवक ने देखा कि एटीएम के पास कोई नहीं और उसका कार्ड भी वहां नहीं है. इस घटना के कुछ देर बाद युवक के मोबाइल नंबर पर उक्त रुपये निकासी से संबंधित मैसेज आया. जिसके बाद युवक को पता चला कि उसके एटीएम का प्रयोग कर पैसे की निकासी कर ली गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel