वरीय संवाददाता, रांची. दक्षिणी छोटानागपुर प्रक्षेत्र के आइजी मनोज कौशिक ने रांची में अवैध मादक पदार्थों की खरीद-बिक्री और सेवन पर रोक लगाने के लिए विशेष अभियान चलाने काे कहा है. साथ ही अवैध अफीम की खेती पर कठोर कार्रवाई के साथ स्थानीय और अंतरराज्जीय नेटवर्क को ध्वस्त करने का निर्देश दिया. आइजी सोमवार को रांची जिला की विधि व्यवस्था और यातायात को लेकर रांची एसएसपी कार्यालय के सभागार में समीक्षा बैठक कर रहे थे. आइजी ने कहा कि जिले में विधि-व्यवस्था और अपराध नियंत्रण को लेकर सूचना एकत्र कर त्वरित कार्रवाई करें. विशेषकर संगठित अपराध की रोकथाम के लिए निरोधात्मक उपाय को उन्होंने जरूरी बताया. साथ ही संगठित गिरोह के सरगना व उसके सक्रिय सहयोगियों के साथ ही उनसे सहानुभूति रखने वालों और आश्रय देने वालों का संपूर्ण डाटाबेस तैयार करने का निर्देश दिया. वहीं फरार अपराधियों के खिलाफ वारंट, इश्तेहार व कुर्की की कार्रवाई करने को कहा. इसके अलावा जेल से संचालित होने वाले आपराधिक गिरोह की गतिविधियों पर विशेष निगरानी रखने का निर्देश दिया. इसके अलावा सुगम ट्रैफिक व्यवस्था के लिए भी निर्देश दिये. बैठक के दौरान डीआइजी सह रांची एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा, सिटी एसपी अजीत कुमार और ग्रामीण एसपी प्रवीण पुष्कर के साथ ही विभिन्न क्षेत्र के डीएसपी मौजूद थे. सघन व प्रभावी एंटी क्राइम चेकिंग चलायें : आइजी ने कहा कि रांची सिटी के सिलिंग प्वाइंट पर पुलिस सघन और प्रभावी एंटी क्राइम चेकिंग चलाये. एंटी क्राइम चेकिंग की मॉनिटरिंग वरीय पुलिस पदाधिकारी करें. उन्होंने जनोन्मुखी पुलिसिंग के क्रियान्वयन पर जोर दिया. वहीं थाना में आने वाले सभी पीड़ित व्यक्तियों और आगंतुकों के साथ अच्छा व्यवहार का निर्देश पुलिसकर्मियों को दिया. आइजी ने महिलाओं व बच्चों से संबंधित कांडों में गुणवत्तापूर्ण समय पर अनुसंधान कर निष्पादन करने को कहा. प्रतिबिंब ऐप के सहारे साइबर अपराधियों की हो अधिकतम गिरफ्तारी : समीक्षा के दौरान आये दिन हो रहे साइबर अपराध को आइजी ने गंभीरता से लिया. उन्होंने साइबर क्राइम की घटनाओं पर विशेष निगरानी और गुणवत्तापूर्ण अनुसंधान का निर्देश दिया. वहीं प्रतिबिंब ऐप की मदद से साइबर अपराधियों की अधिकतम गिरफ्तारी का आदेश दिया. आइजी के अन्य निर्देश : पुराने लंबित कांडों का समय पर निष्पादन कर लक्ष्य निर्धारित करें. जन शिकायत प्रणाली की शिकायतों का त्वरित निष्पादन हो. थाना स्तर पर पुलिस अफसरों व कर्मियों को प्रशिक्षित करें. थाना परिसर में मालखाना प्रदर्श के समुचित रखरखाव के लिए शहर में केंद्रीकृत मालखाना बनाने के लिए कार्ययोजना बनायें, ताकि थाना परिसर को स्वच्छ रखा जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है