डकरा. भारतीय मजदूर संघ के डकरा कार्यालय में बुधवार को संघ का 70वां स्थापना दिवस मनाया गया. संघ से संबद्धता प्राप्त सीसीएल कोलियरी कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों ने कार्यालय में झंडोत्तोलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की. इसके बाद यहां एक संगोष्ठी आयोजित की गयी, जिसकी अध्यक्षता क्षेत्रीय अध्यक्ष मिथिलेश कुमार सिंह ने की. संयुक्त महामंत्री राघवेंद्र पासवान, उमाकांत सिंह, पिंकू सिंह, रामप्रवेश राम, रामप्रवेश नायक ने अपने संबोधन में संगठन की विस्तृत चर्चा की. बताया कि त्याग तपस्या और बलिदान बीएमएस की यही पहचान के नारे को देश के मजदूरों ने अपनाया और जन जन तक पहुंचाया. संगठन के वयोवृद्ध नेता रघुवंश नारायण सिंह बीएमएस की स्थापना से लेकर देश और विदेश में सबसे बड़े मजदूर संगठन बनने के सफर की कहानी से लोगों को अवगत कराया. कार्यक्रम का संचालन सुजीत कुमार सिंह ने किया. इस अवसर पर सीसीएल सीकेएस से जुड़े एनके एरिया के सभी शाखा के पदाधिकारी विशेष रूप से मौजूद थे.
डकरा कार्यालय में मनाया गया भारतीय मजदूर संघ का 70वां स्थापना दिवस
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है