रांची. सहियाओं के प्रदर्शन की वजह से मंगलवार दोपहर रांची की अधिकतर सड़कें जाम रही. मेन रोड से कचहरी, कचहरी से रेडियम रोड, बरियातू रोड, रातू रोड रुक-रुक कर जाम लगता रहा. सहिया के प्रदर्शन को देखते हुए ट्रैफिक को डायवर्ट कर दिया गया था. जिसका प्रभाव हर सड़क पर पड़ा. हर सड़क पर वाहनों का बोझ बढ़ गया और जाम लग गयी. हालांकि प्रदर्शन की जानकारी ट्रैफिक पुलिस को पहले से ही थी, जिसके कारण हर चौक पर ट्रैफिक पुलिस को तैनात किया गया था. ट्रैफिक पुलिस के प्रयास से जाम धीरे-धीरे समाप्त हुआ.
गड्ढा खोदे जाने से कोकर रोड में लगा जाम
साधु मैदान के आगे शिव मंदिर के पास मोबाइल कंपनी के द्वारा बड़ा सा गड्ढा खोद दिया गया है. जिसके कारण मंगलवार को दिन के 12:00 बजे से 12:30 तक रुक-रुक कर जाम लगता रहा. लेकिन वहां चार-एक का बल तैनात होने के कारण जाम ज्यादा देर नहीं रहा. कोकर से लालपुर जाने के दौरान बांयी ओर यह गड्ढा खोदा गया, जिसके कारण वहां पर वाहन धीरे होकर पार कर रहे थे. इसलिए बांयी ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी थी. दूसरी ओर से वाहन आराम से निकल रहे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है