Parvati Tirkey : साहित्य अकादमी युवा पुरस्कार 2025 से सम्मानित डॉ पार्वती तिर्की ने आज मंगलवार को मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की से मुलाकात की. इस मौके पर मंत्री ने पार्वती तिर्की को बधाई दी. उन्होंने कहा “ये सम्मान आदिवासी समाज को गौरांवित करने और देश भर में राज्य का मान बढ़ाने वाला है.”
मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की का सोशल मीडिया पोस्ट
मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर लिखा “साहित्य की दुनिया में आदिवासियत को शब्दों में पिरो कर बयां करना कबीले तारीफ है . आदिवासी संस्कृति को पुनर्जीवित करने की दिशा में डॉ पार्वती तिर्की जी ने कविता के माध्यम से समाज को प्रभावशाली संदेश दिया है. आज की युवा पीढ़ी को अपनी परम्परा , अपनी सभ्यता , अपनी संस्कृति का ज्ञान होना जरूरी है . ऐसा होगा तभी आदिवासी समाज का इतिहास और मजबूत होगा. साहित्य की दुनिया में डॉ पार्वती तिर्की जी की रचनाएं हमेशा ही आदिवासी समाज के लिए मार्गदर्शक की भूमिका में रहें , यही मेरी दिल की गहराइयों से कामना है.”
झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें
जानिये कौन है डॉ पार्वती तिर्की ?
झारखंड की कवयित्री डॉ पार्वती तिर्की को उनके हिन्दी कविता-संग्रह ‘फिर उगना’ के लिए साहित्य अकादमी युवा पुरस्कार-2025 दिए जाने की घोषणा की गयी है. वह गुमला जिले के कुडुख आदिवासी समुदाय से आती हैं. सम्मान की घोषणा के बाद उन्होंने कहा कि कविताओं के जरिए उन्होंने संवाद की कोशिश की है. इस संवाद का सम्मान हुआ है. इसकी उन्हें खुशी है. राजकमल प्रकाशन समूह के अध्यक्ष अशोक महेश्वरी ने इस उपलब्धि पर कहा कि युवा प्रतिभा का सम्मान गर्व की बात है. इनकी पहली कृति का प्रकाशन उन्होंने ही किया है.
इसे भी पढ़ें
Ration Card: झारखंड में राशन कार्ड से हटाये गये 50 हजार नाम, प्रक्रिया अब भी जारी
जयराम महतो के लिए अपशब्द; जेएलकेएम आज करेगा मांडू विधायक निर्मल महतो का पुतला दहन
रांची के कोर कैपिटल एरिया में 400 करोड़ की लागत से बनेगा होटल ताज, नवंबर में शिलान्यास की उम्मीद