खलारी. श्री साईं मंदिर निर्माण समिति के तत्वावधान में श्री साईं नगर बुकबुका में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री साईं उत्सव का भव्य आयोजन किया जाएगा. कार्यक्रम को लेकर जानकारी देते हुए समिति के अध्यक्ष कुलदीप लोहरा ने बताया कि दस जुलाई को साईं नगर में भव्य रूप से श्री साईं उत्सव का आयोजन किया जाएगा. कार्यक्रम की शुरुआत सुबह नौ बजे प्रभात फेरी से होगी. इसके उपरांत दोपहर एक बजे से तीन बजे तक साईं नगर में साईं पालकी यात्रा निकाली जाएगी.यात्रा के पश्चात तीन बजे से प्रसाद वितरण किया जाएगा. वहीं उन्होंने समिति की ओर से क्षेत्र के सभी सांई भक्त श्रद्धालुओं से सांई उत्सव कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने और सहयोग करने की अपील की है, ताकि यह धार्मिक आयोजन सफलतापूर्वक सम्पन्न हो सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है