रांची (संवाददाता). सनातन मरांडी आदिवासी बहुउद्देशीय उत्थान सहकारी समिति लिमिटेड (एबीयूएसएसएल) के नये अध्यक्ष चुने गये हैं. सनातन ने मोरहाबादी के अभिवादन बैंक्विट हॉल में सहकारी समिति के कार्यक्रम में अध्यक्ष पद का शपथ लिया. मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में भगवान बिरसा मुंडा के परपोत्र बुधु राम मुंडा उपस्थित थे. मौके पर सनातन मरांडी ने कहा कि यह दायित्व न केवल एक सम्मान है. यह एक बड़ी जिम्मेवारी है. पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ काम करेंगे. उन्होंने कहा कि समिति का मुख्य उद्देश्य झारखंड के आर्थिक रूप से पिछड़े और वंचित आदिवासी समुदाय को सशक्त बनाना है. आज बड़ी संख्या में आदिवासी युवक-युवतियां रोजगार की तलाश में राज्य के बाहर पलायन करने को विवश हैं. उन्हें शोषण, अत्याचार, अपहरण जैसी विकट परिस्थितियों का सामना करना पड़ता है. समिति के माध्यम से वे झारखंड राज्य में ही आदिवासी समुदाय के लिए आजीविका के स्थायी और सम्मानजनक अवसर सृजित करने हेतु निरंतर प्रयास करेंगे. कार्यक्रम में एबीयूएसएसएल के पंचानंद सोरेन, एल्सा सोरेन, सुदीप कुमार, ज्ञान रंजन, गैब्रियल मरांडी, राजेश सुरीन, रमेश हेंब्रम, दीपक मरांडी, बल्कु उरांव, लक्ष्मी टुडू सहित कई लोग शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है