डकरा. एनजीटी की रोक के कारण एनके-पिपरवार क्षेत्र में सीसीएल और राज्य सरकार के काम से जुड़े छोटे संवेदकों ने भले ही (बालू नहीं मिलने के कारण ) सभी तरह के निर्माण कार्य को बंद कर दिया हो, लेकिन बड़े ठेकेदार पर इस नियम का कहीं कोई असर नहीं दिखाई दे रहा है. खलारी, पिपरवार में कई जगहों पर इन दिनों कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा है. जो ट्रैक्टर वहां बालू पहुंचा रहा है, वह निडर होकर बताता है कि फलां कंपनी और ठेकेदार की साइड पर बालू जा रहा है. सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि ट्रैक्टर को पकड़ने वाले जवाबदेह पदाधिकारी बालू ढो रहे ट्रैक्टर-हाइवा की तरफ ध्यान भी नहीं दे रहे हैं. सुभाष नगर, बीओसी, डकरा सहित कई जगहों पर ऐसे काम चल रहे हैं, जहां ट्रैक्टर-हाइवा से बालू सीधे नदी से उठा कर पहुंचाया जा रहा है. दामोदर नद से सुभाष नगर, डकरा, बीओसी और सपही नदी से बालू उठाया जा रहा है. वहीं धमधमियां और बघमरी से बालू उठा कर खलारी, मैक्लुस्कीगंज और चान्हो थाना क्षेत्र से होते हुए मांडर भी भेजा रहा है. यह काम अभी ट्रैक्टर से हो रहा है, लेकिन अब हाइवा से बालू भेजने की तैयारी में कुछ लोग लगे हुए हैं.
फोटो 12 डकरा 01 सुभाषनगर में सड़क किनारे बालू गिरा कर किया जा रहा काम
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है