रांची. योगदा सत्संग विद्यालय की संजना कुमारी 96.80% अंक लाकर सिटी टॉपर की श्रेणी में पहुंची. वह चुटिया में रहती है. पिता संजय कुमार गुप्ता राशन दुकान चलाते हैं. मां रीना कुमारी गुप्ता गृहिणी हैं. संजना को संस्कृत में 100 अंक, अंग्रेजी में 97, मैथ्स में 95, साइंस में 96, सोशल साइंस में 96 और हिंदी में 93 अंक मिले हैं.
हमेशा खुद से पढ़ाई करती थी
उसने बताया कि वह हमेशा खुद से पढ़ाई करती थी. आर्थिक परेशानी होने के बाद भी पढ़ाई पर फोकस किया. दिनभर पढ़ते रहना ही उसका उद्देश्य रहा. टीवी से कभी दोस्ती की नहीं और घर का मोबाइल केवल पढ़ाई के लिए इस्तेमाल करती थी. घर की आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए केवल पढ़ाई पर फोकस किया. उसे शिक्षक बनना है और इसके लिए प्रयास कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है