रांची. रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने नयी दिल्ली में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर रांची से कई शहरों के लिए नयी ट्रेनों के परिचालन का आग्रह किया. उन्होंने रांची लोकसभा क्षेत्र में 4200 करोड़ रुपये से अधिक की रेल परियोजनाओं के लिए आभार जताया. वर्षों से लंबित सिल्ली-इलू रेललाइन के निर्माण के लिए धन्यवाद दिया.
रांची के आसपास के स्टेशनों व सुदूरवर्ती क्षेत्रों से पैसेंजर शटल ट्रेनों के परिचालन का आग्रह
श्री सेठ ने राजधानी रांची से देश के विभिन्न हिस्सों के लिए सीधी ट्रेन सेवा और रांची के आसपास के स्टेशनों व सुदूरवर्ती क्षेत्रों से पैसेंजर शटल ट्रेनों के परिचालन का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि रांची रेलवे स्टेशन से रांची सहित आसपास के दर्जनभर से अधिक जिलों और दो-तीन राज्यों से लोग ट्रेन पकड़ने के लिए आते हैं. विद्यार्थी, किसान, नौकरीपेशा, व्यवसायी, पर्यटक तथा विभिन्न बीमारियों का इलाज कराने वाले लोग रांची से दक्षिण भारत, गुजरात, राजस्थान, हरिद्वार, ऋषिकेश जैसे शहरों की यात्रा करते हैं, लेकिन सीधी ट्रेन सेवा नहीं होने के कारण उन्हें परेशानी होती है. इन शहरों के लिए रांची से सीधी ट्रेन सेवा शुरू की जानी चाहिए. श्री सेठ ने रांची से सिल्ली, मुरी, हजारीबाग के लिए पैसेंजर व शटल ट्रेनों के परिचालन का आग्रह किया. वहीं, रांची लोकसभा क्षेत्र में पूर्ण हो चुके रेलवे ओवरब्रिज और रेलवे अंडरपास का लोकार्पण कर उन्हें चालू करने की भी मांग की.
प्रमुख मांगें
रांची-लोहरदगा रेल खंड में रेलवे लाइन पिलर संख्या 423/15 के समीप पुंदाग-भागलपुर टोला के पास पहुंच पथ का निर्माण हो.
रांची-पुरी स्लीपर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन शुरू की जाये.रांची से सिल्ली और मुरी के लिए शटल ट्रेन का परिचालन किया जाए। इस ट्रेन का दिनभर में चार फेरे सुनिश्चित किये जायें.
रांची से मेसरा, सिल्ली, मुरी, बरकाकाना के रास्ते हजारीबाग तक एक पैसेंजर ट्रेन का परिचालन किया जाये.रांची से ऋषिकेश और हरिद्वार के लिए नयी ट्रेन चलायी जाये.
रांची से जयपुर तक नयी ट्रेन चलाय जाये या रांची से नयी दिल्ली तक चलने वाली जनसंपर्क क्रांति एक्सप्रेस का विस्तार जयपुर तक किया जाये.टाटा-अहमदाबाद एक्सप्रेस (12834) ट्रेन का विस्तार रांची तक किया जाये.
हटिया-एर्नाकुलम धरती आबा एक्सप्रेस (22837) का परिचालन सप्ताह में एक दिन की जगह तीन दिन किया जाये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है