22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड : रांची जेल में बना था संजय सिंह के मर्डर का प्लान, महिला सहित 5 आरोपी गिरफ्तार

राजधानी रांची के रातू रोड गैलेक्सिया मॉल के समीप संजय सिंह हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा किया है. बिल्डर कमल भूषण के एकाउंटेंट संजय सिंह की हत्या की योजना बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल में बंद डब्लू और राहुल कुजूर ने बनायी थी. पुलिस ने डब्लू की पत्नी समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया.

Jharkhand Crime News: राजधानी रांची के रातू रोड स्थित गैलेक्सिया मॉल के सामने बिल्डर कमल भूषण के एकाउंटेंट संजय सिंह सिंह की हत्या मामले का पुलिस ने खुलासा किया है. इस मामले में महिला सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इस हत्याकांड का मास्टरमाइंड कमल भूषण की हत्या के आरोप में रांची के बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल में बंद डब्लू कुजूर और राहुल कुजूर निकला. डब्लू कुजूर की पत्नी सुशीला कुजूर द्वारा शाहिल बाड़ा के माध्यम से दो शूटर का संजय की हत्या के लिए सुपारी दी गयी थी.

एसएसपी ने एसआईटी टीम की गठित

संजय हत्याकांड का खुलासा करते हुए रांची एसएसपी किशोर कौशल ने पत्रकारों को बताया कि गत पांच जुलाई, 2023 की शाम करीब सवा चार बजे ऑफिस से घर आने के दौरान जतरा मैदान के सामने बाइक पर सवार दो अज्ञात अपराधियों ने संजय कुमार का पीछा करते हुए गोली मार कर हत्या कर दी थी. इस हत्याकांड के बाद सिटी एसपी के नियंत्रण में डीएसपी, कोतवाली के नेतृत्व में एक एसआईटी टीम का गठन किया गया था.

दो आरोपियों की गिरफ्तारी से मामले का हुआ खुलासा

एसएसपी ने कहा कि एसआईटी टीम के गठित होने पर घटना के सभी बिंदुओं पर जांच पड़ताल शुरू की. सीसीटीवी फुटेज समेत पूछताछ में आरोपियों की पहचान हुई. पुलिस ने संदीप कुमार प्रसाद उर्फ धाबूस और आकाश वर्मा उर्फ शिवा उर्फ बालकटी को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार दोनों आरोपियों ने कई खुलासे किये.

Also Read: गुमला : हमशक्ल की मौत का लाभ उठाकर 11 साल से बच रहा था इनामी नक्सली खुदी मुंडा, पुलिस पीछे पड़ी तो किया सरेंडर

रांची जेल से हत्याकांड की बनी थी योजना

पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया कि बिल्डर कमल भूषण हत्याकांड में रांची जेल में बंद डब्लू कुजूर और राहुल कुजूर ने इस घटना की योजना बनायी. इस घटना का अंजाम देने में डब्लू की पत्नी सुशीला कुजूर ने शाहिल बाड़ा के माध्यम से दोनों शूटरों को पैसा उपलब्ध कराया था. घटना को अंजाम देने के बाद दोनों शूटरों ने हथियार को विवेक कुमार शर्मा उर्फ गुड्डू को छिपाने के लिए दिया था.

इन आरोपियों की हुई गिरफ्तारी

रांची पुलिस ने संजय कुमार सिंह हत्याकांड में गंगानगर मधुकम निवासी संदीप कुमार प्रसाद उर्फ धाबूस पिता सहदेव प्रसाद, शास्त्री चौक मधुकम निवासी आकाश कुमार वर्मा उर्फ शिवा उर्फ बालकटी पिता दीपक वर्मा, चूना भट्ठा रोड नंबर-पांच न्यू मधुकम निवासी विवेक कुमार शर्मा उर्फ गुड्डू पिता स्वर्गीय जगनारायण शर्मा, सुखदेवनगर के देवी मंडप रोड निवासी सुशीला कुजूर पति डब्लू कुजूर और सदर थाना क्षेत्र के कोकर खोराटोली निवासी शाहिल बड़ा पिता विभव बड़ा को गिरफ्तार किया है.स्थ्

क्या है मामला

बता दें कि गत पांच जुलाई, 2023 की शाम को बिल्डर कमल भूषण के एकाउंटेंट संजय कुमार सिंह की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. बिल्डर कमल भूषण की हत्या के बाद संजय कुमार उनकी जमीन और कारोबार का हिसाब रखते थे. घटना के पहले संजय मधुकम स्थित ऑफिस से बाइक से काली मंदिर रोड स्थित यामिनी अपार्टमेंट अपने फ्लैट लौट रहे थे. इसी दौरान अपराधियों ने पांच राउंड फायरिंग की थी.

Also Read: झारखंड : एसीबी की कार्रवाई, सरायकेला के गम्हरिया अंचल के अमीन को 10 हजार रुपये घूस लेते किया गिरफ्तार

संजय को लगी थी तीन गोली

संजय सिंह को तीन गोली लगी थी. इसमें एक गोली उनके सिर पर, दूसरी गोली जबड़ा और तीसरी गोली छाती में लगी थी. गोली लगते ही बाइक सहित सड़क के किनारे गिर गये और घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी. मृतक संजय मूल रूप से बिहार के रोहतास स्थित विशंभरपुर गांव के रहने वाले थे.

छापामारी दल में ये थे शामिल

इधर, एसआईटी टीम की छापामारी में कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय के अलावा सुखदेवनगर थाना प्रभारी विनोद कुमार, कोतवाली थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद, पंडरा ओपी शिव नारायण तिवारी, महिला थाना प्रभारी स्नेहलता कुमारी, सुखदेवनगर थाना के पुलिस अवर निरीक्षक सौरभ कुमार शर्मा, रजनी रंजन, अरविंद कुमार सिंह, ओम प्रकाश महतो, राज गुप्ता, अजीम अंसारी, तकनीकी शाखा प्रभारी शाह फैसल, क्यूआरटी टीम समेत सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.

Samir Ranjan
Samir Ranjan
Senior Journalist with more than 20 years of reporting and desk work experience in print, tv and digital media

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel