खलारी.
सरहुल शोभायात्रा को लेकर न्यू शांति नगर अखड़ा में मंगलवार को बैठक हुई. जिसमें एक अप्रैल को सरहुल शोभायात्रा निकालने का निर्णय लिया गया. शोभायात्रा में बेहरा टांड़, कृत धौरा, सरना, मायापुर, न्यू शांति नगर, शांति नगर, करकट्टा बस्ती, मोना टोला, बड़की टांड़, मैनेजर बंगला, खिलान धौड़ा, पीयारटांड़, लपरा, गंझू टोला, चीना टांड़, हुटाप बस्ती, जोड़ा काठ गांव के ग्रामीण शामिल होंगे. बैठक में सर्वसम्मति से महापर्व सरहुल को लेकर शोभायात्रा पेट्रोल गोदाम के पास सभी गांव के लोग एकत्रित होकर दोपहर एक बजे मुख्य पथ से बैंक मोड़ होते हुए केडी मेन रोड मार्केट होते हुए चदरा धौड़ा मैदान में मिलान करने का निर्णय लिया गया. बैठक में नीरज उरांव, राहुल गंझू, पंकज मुंडा, किसुन मुंडा, सुशील उरांव, सोनू उरांव, बॉबी मुंडा, राजेंद्र गंझू, सुनील उरांव, सत्येंद्र उरांब, धनेश्वर उरांव, विजय गंझू, अरविंद मुंडा, प्रेम मुंडा, पवन गंझू, अजय गंझू सहित कई लोग उपस्थित थे.11 खलारी 01, सरहुल शोभायात्रा को लेकर बैठक करते लोग.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है