23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तुमांग में सरहुल शोभायात्रा आज

तुमांग में सरहुल पूजा हर्षोल्लास मनाया गया.

प्रतिनिधि, खलारी. तुमांग में सरहुल पूजा हर्षोल्लास मनाया गया. सरहुल झखरा स्थल डाली कतारी में पाहन लालदेव गंझू ने पूरे पारंपरिक तरीके से तीन मुर्गे की बलि देकर महतो मनोज गंझू व भुइंहर शिवनाथ भोगता के सहयोग से पूजा की. उसके बाद पाहन ने सभी लोगों के बीच फूलखोंसी किया. वहीं उपस्थित लोगों ने नगाड़े की थाप पर गीत नृत्य का आनंद लिया. झखरास्थल पर पूजा के बाद तहरी प्रसाद बनाया गया. जिसे सभी लोगों के बीच वितरण किया गया. वहीं पाहन गांव के रैयतो के साथ घर-घर गये. जहां पाहन का पैर धोकर स्वागत किया गया. वहीं रविवार को तुमांग में भव्य सरहुल शोभायात्रा निकाली जायेगी. शोभायात्रा ढूब से बिरसा चौक होते हुए धमधमिया बी टाइप तक जायेगी. मौके पर रोहिणी परियोजना पदाधिकारी राजेंद्र प्रसाद, मैनेजर दीपक कुमार, केपी नायक, मुकद्दर कुमार, लहसन भोगता, अमृत भोगता, बालेसर भोगता, रिझू गंझू, रमेशर भोगता, उमेश लोहरा, लालमणि भोगता, पुसन गंझू, अनिल पासवान, जगलाल गंझू, दारा सिंह, राजेंद्र गंझू, श्रवण भोगता, मनीचरवा गंझू, सूरज लोहरा, मुरारी मेहता, जगमोहन गंझू, कलपू लोहरा, सुनील गंझू, विनोद मुंडा, अरुण गंझू, सिमलाल गंझू सहित काफी संख्या में ग्रामीण शामिल थे.

19 खलारी 03 :-तुमांग में सरहुल पूजा करते ग्रामीण.B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel