26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sarkari Naukri 2022: झारखंड में माइक्रोबायोलॉजिस्ट व फूड एनालिस्ट होंगे बहाल, जेपीएससी की ये है तैयारी

Sarkari Naukri 2022: झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) की ओर से माइक्रोबायोलॉजिस्ट और फूड एनालिस्ट के कुल चार पदों पर नियुक्ति की जायेगी. माइक्रोबायोलॉजिस्ट के दो और फूड एनालिस्ट के दो पदों पर नियुक्ति की जायेगी.

Sarkari Naukri 2022: झारखंड में जेपीएससी की ओर से माइक्रोबायोलॉजिस्ट और फूड एनालिस्ट के पदों पर बहाली की जायेगी. माइक्रोबायोलॉजिस्ट के दो और फूड एनालिस्ट के दो पदों पर नियुक्ति की जायेगी. इधर, झारखंड के नगर विकास विभाग में 63 असिस्टेंट इंजीनियर की नियुक्ति तीन वर्षों से लटकी हुई है. लिखित परीक्षा के बाद संशोधित मॉडल उत्तर भी जारी किया गया, लेकिन चार माह बाद भी रिजल्ट जारी नहीं किया गया है.

झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) की ओर से माइक्रोबायोलॉजिस्ट और फूड एनालिस्ट के कुल चार पदों पर नियुक्ति की जायेगी. आयोग की ओर से इस बाबत विस्तृत जानकारी उपलब्ध करा दी गयी है. इसके तहत माइक्रोबायोलॉजिस्ट के दो और फूड एनालिस्ट के दो पदों पर नियुक्ति की जायेगी. इनमें एक पद अनारक्षित और एक पद एसटी के हैं. अनारक्षित के लिए एक अगस्त 2021 को न्यूनतम उम्रसीमा 21 वर्ष व अधिकतम 35 वर्ष तथा एसटी के लिए 40 वर्ष निर्धारित की गयी है. नि:शक्त के लिए 10 वर्ष की छूट दी गयी है.

Also Read: Sarkari Naukri 2022:झारखंड के मेडिकल कॉलेजों में शिक्षकों की होगी बहाली,इन विषयों के शिक्षक होंगे नियुक्त

झारखंड के नगर विकास विभाग में 63 असिस्टेंट इंजीनियर की नियुक्ति तीन वर्षों से लटकी हुई है. जेपीएससी ने कुल 63 पदों में से सिविल इंजीनियर के 48 पद, मैकेनिकल के नौ पद व इलेक्ट्रिकल के छह पदों के लिए अक्तूबर 2018 में आवेदन आमंत्रित किया था. आयोग ने लिखित परीक्षा के बाद सितंबर 2021 में संशोधित मॉडल उत्तर भी जारी किया, पर चार माह बाद भी रिजल्ट जारी नहीं हो सका है. संशोधित मॉडल उत्तर में एक प्रश्न के सभी विकल्प गलत रहने की स्थिति में सभी अभ्यर्थी को दो अंक देने का निर्णय लिया गया है. वहीं, एक प्रश्न के दो विकल्प को सही माना गया है, जो अभ्यर्थी दोनों सही में से एक का भी उत्तर दिये होंगे, तो उन्हें दो अंक मिलेंगे.

Also Read: Republic Day 2022: कोरोना के प्रकोप के बीच लोहरदगा में ऐसे मनेगा गणतंत्र दिवस समारोह, नहीं निकलेगी झांकी

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel