26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sarkari Naukri: झारखंड को मिले 162 नये डॉक्टर, स्वास्थ्य विभाग में जल्द होगी 10 हजार से अधिक बहाली

Sarkari Naukri: झारखंड को 162 नये डॉक्टर मिले हैं. स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने उन्हें नियुक्ति पत्र दिया. साथ ही कहा कि जल्द ही स्वास्थ्य विभाग में 10 हजार से अधिक नियुक्तियां होंगी.

Sarkari Naukri: झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने बुधवार (12 मार्च 2025) को 162 डॉक्टरों को नियुक्ति पत्र सौंपा. इसमें 56 विशेषज्ञ चिकित्सा पदाधिकारी, 38 चिकित्सा पदाधिकारी, 11 दंत चिकित्सक, 57 ओटी टेक्निशियन शामिल हैं. इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि आने वाले दिनों में स्वास्थ्य के क्षेत्र में बड़ा बदलाव दिखेगा. रिम्स का दबाव कम करने के लिए बहुत जल्द 5 सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल की स्थापना की जायेगी. डॉक्टर्स की कमी को पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है. आज 162 डॉक्टरों को नियुक्ति पत्र मिल रहा है. इससे पहले सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारियों की नियुक्ति हो चुकी है. जल्द ही स्वास्थ्य विभाग में 10 हजार से अधिक बहाली होगी. रिटायर्ड डॉक्टर्स से भी सेवा ली जायेगी.

समाज को दिशा देने में चिकित्सकों की भूमिका महत्वपूर्ण

स्वास्थ्य मंत्री ने बुधवार को नामकुम स्थित आईपीएच सभागार में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत नवनियुक्त विशेषज्ञ चिकित्सा पदाधिकारी, चिकित्सा पदाधिकारी, दंत चिकत्सक और ओटी टेक्निशियन को नियुक्ति दिया. इस अवसर पर डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि नवनियुक्त चिकित्सकों की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है. कहा कि डॉक्टरों की पोस्टिंग विभिन्न अस्पतालों में होगी. डॉक्टरों का यही प्रयास होना चाहिए कि मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिले. चिकित्सक लोगों की जान बचाते हैं. इसलिए उनका मनोबल हमेशा ऊंचा रखना होगा. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, ‘मैं आपके साथ हं. हम मिलकर झारखंड को स्वास्थ्य के क्षेत्र में बहुत आगे ले जायेंगे.’

Sarkari Naukri Appointment Letter To Doctors Jharkhand Dr Irfan Ansari News
नवनियुक्त चिकित्सकों और विभागीय अधिकारियों के साथ स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी.

स्वास्थ्य के क्षेत्र में इन्फ्रास्ट्रक्चर को कर रहे मजबूत

मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि झारखंड को बहुत जल्द कई मेडिकल कॉलेज भी मिलने वाला है. मेडिकल सीटें भी बढ़ाने का प्रयास हो रहा है. हर पंचायत में हेल्थ कॉटेज बनाने की व्यवस्था होगी. एआई टेक्नोलॉजी से इलाज की व्यवस्था होगी. जल्द ही रोबोटिक टेक्नोलॉजी से इलाज शुरू हो जायेगा. 108 एंबुलेंस का विस्तार होगा. रिमोट एरिया में बाइक एंबुलेंस की व्यवस्था होगी.

प्रभात खबर प्रीमियम स्टोरी : Ho Tribe: कन्या भ्रूण हत्या से कोसों दूर हो जनजाति के लोग, बेटियों के जन्म पर मनाते हैं जश्न

एयर एंबुलेंस का लाभ ले रहे हैं लोग – इरफान अंसारी

इरफान अंसारी ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रयास से झारखंड के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देना का प्रयास किया जा रहा है. इसी क्रम में एयर एंबुलेंस सेवा की शुरुआत की गयी. इस सुविधा का लाभ लोगों को मिल रहा है. गंभीर रूप से बीमार मरीजों की जान बचाने में मदद मिल रही है. उन्होंने कहा कि इसी तर्ज पर हर जिले में हेलीकॉप्टर एंबुलेंस सेवा देने पर विचार हो रहा है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

सीएसआर फंड से स्वास्थ्य क्षेत्र में काम करें कंपनियां

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि झारखंड की बड़ी कंपनियों को सीएसआर फंड से स्वास्थ्य के क्षेत्र में काम करने का निर्देश दिया जा रहा है. प्राइवेट हॉस्पिटल्स को मरीजों की मौत पर उनका बकाया बिल माफ करने का भी निर्देश दिया गया है, ताकि मरीज के परिजनों को दुख की घड़ी में परेशान न होना पड़े. उन्होंने कहा कि इस निर्देश का सख्ती से पालन करना होगा.

Sarkari Naukri Appointment Letter To Doctors Jharkhand Dr Irfan Ansari News Today
स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने दीप जलाकर किया कार्यक्रम का उद्घाटन.

मरीजों का बेहतर तरीके से करें इलाज – अजय कुमार

स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अजय कुमार ने नवनियुक्त चिकित्सकों को बधाई दी. कहा, ‘अब आपलोग जीवन के दूसरे पड़ाव में कदम रख रहे हैं. पढ़ाई खत्म करके प्रोफेशनल बनने जा रहे हैं. डॉक्टर होने के नाते आपकी भूमिका महत्वपूर्ण है. लोग आपकी तरफ आशा भरी निगाहों से देखेंगे. आपके पास जो भी मरीज इलाज कराने आयें, आप उनको बेहतर ट्रीटमेंट दें, ताकि वे स्वस्थ होकर घर जायें.’

इसे भी पढ़ें

12 मार्च को आपको कितने में मिलेगा 14 किलो का एलपीजी सिलेंडर, यहां देखें कीमत

गिरिडीह में रंगदारी वसूली की तैयारी कर रहा था अमन साहू, अब हार्डकोर अपराधियों को पकड़ना पुलिस के लिए चुनौती

होली से पहले हेमंत सोरेन ने की हाई लेवल मीटिंग, पुलिस को दिये ये निर्देश

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel