Sarkari Naukri : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बुधवार को प्रोजेक्ट भवन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान 49 प्रशिक्षण अधिकारियों (ट्रेनिंग ऑफिसर्स) को नियुक्ति पत्र सौंपा. यह नियुक्ति श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग के तहत की गई। पिछले वर्ष सितंबर माह में भी 444 प्रशिक्षण अधिकारियों को नियुक्ति पत्र सौंपा गया था। इस मौके पर वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर और श्रम मंत्री संजय यादव भी उपस्थित रहे।
पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी : Women’s Day 2025 : संपत्ति पर आदिवासी महिलाओं के अधिकार, क्या कहता है देश का कानून और कस्टमरी लाॅ
हुनरमंद रोजगार के लिए नहीं भटकता – हेमंत सोरेन
इस खास मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सभी प्रशिक्षण अधिकारियों को शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा, ‘आप सभी सरकार के अंग के रूप में चयनित हुए हैं. ITI के छात्र मुझसे क्षेत्र भ्रमण के दौरान मिलते रहते थे। उनके लिए अक्सर शिक्षक और ट्रेनर का आभाव देखने को मिलता था. उसी कड़ी में आप सभी का चयन हुआ है ताकि आप बच्चों को बेहतर शिक्षा और हुनर प्रशिक्षण दें. पूरी दुनिया में आज हुनर का मोल है। अगर आप हुनरमंद हैं तो आपको कहीं भी रोजगार के लिए भटकना नहीं पड़ेगा. तकनीकी रूप से दक्ष लोगों को कोई भी संस्थान और उद्योग लेना चाहता है. आप सभी नवचयनित लोगों की जिम्मेवारी होगी कि युवाओं को आप बेहतर प्रशिक्षण दें, ताकि उन्हें अच्छा रोजगार मिल सके.
आज प्रोजेक्ट भवन में नवचयनित प्रशिक्षण अधिकारियों को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में शामिल हुआ। पिछले वर्ष सितंबर माह में 444 प्रशिक्षण अधिकारियों को नियुक्ति पत्र सौंपा गया था। आप सभी नवचयनित युवाओं और आपके परिवार को बहुत-बहुत बधाई, शुभकामनाएं और जोहार।
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) March 5, 2025
आप सभी सरकार के अंग के… pic.twitter.com/4Mg198AWZH
इसे भी पढ़ें :
मेरा विद्यालय मेरा अभिमान और शिक्षा के अधिकार से रू-ब-रू हुए विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य
Jharkhand News: झारखंड के इस जंगल में लगी भीषण आग, जल्द नहीं पाया गया काबू तो मचेगी तबाही