23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

JPSC के इन पदों पर निकली है बंपर वैकेंसी, जानें कब तक कर सकेंगे आवेदन

207 आयुर्वेदिक डॉक्टर के रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए योग्य अभ्यर्थियों से 21 मार्च तक आवेदन आमंत्रित किये गये हैं. जबकि परीक्षा शुल्क 24 मार्च 2023 की रात 11.45 बजे तक जमा होंगे.

झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) ने 11 माह बाद फिर छूटे हुए अभ्यर्थियों से यूनानी व आयुर्वेदिक डॉक्टरों के 285 रिक्त स्थानों पर नियुक्ति के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. पिछली बार कम आवेदन आने के कारण आयोग ने दोनों पद पर नियुक्ति के लिए फिर आवेदन मंगाया है. यूनानी डॉक्टर के 78 पद पर नियुक्ति के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों से 20 मार्च 2023 तक आवेदन मांगे गये हैं.

परीक्षा शुल्क 20 मार्च 2023 की रात 11.45 बजे ऑनलाइन/डेबिट कार्ड से जमा कर सकते हैं. जबकि ऑनलाइन किये गये आवेदन की हार्ड कॉपी 31 मार्च तक आयोग कार्यालय में जमा कर सकते हैं. 207 आयुर्वेदिक डॉक्टर के रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए योग्य अभ्यर्थियों से 21 मार्च तक आवेदन आमंत्रित किये गये हैं. जबकि परीक्षा शुल्क 24 मार्च 2023 की रात 11.45 बजे तक जमा होंगे.

तकनीकी शिक्षा निदेशक की नियुक्ति होगी

जेपीएससी द्वारा तकनीकी शिक्षा निदेशक की नियुक्ति की जायेगी. इसके लिए आयोग ने योग्य उम्मीदवारों से 23 मार्च 2023 तक आवेदन मांगे हैं. उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग के प्रस्ताव पर ही आयोग द्वारा निदेशक की नियुक्ति की जा रही है. निदेशक का वेतनमान 37400-67000 रुपये (ग्रेड पे 10000 रुपये) निर्धारित हैं.

इस पद पर नियुक्ति के लिए राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज के प्राध्यापक/राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्राचार्य/ राजकीय प्रौद्योगिकी विवि में कार्यरत प्राध्यापक/अर्द्धसरकारी/उद्योग/केंद्र सरकार एवं झारखंड सरकार के उपक्रम के प्राध्यापक स्तर के कर्मी आवेदन कर सकते हैं. उम्रसीमा एक अगस्त 2022 को सभी कोटियों के लिए न्यूनतम आयु 50 वर्ष व अधिकतम उम्रसीमा 55 वर्ष हो. निदेशक पद पर उम्मीदवार का चयन आयोग द्वारा इंटरव्यू के माध्यम से होगा. इंटरव्यू के लिए 100 अंक निर्धारित हैं

टेली मानस सेल में 36 पदों पर होगी नियुक्ति

केंद्रीय मन:चिकित्सा संस्थान (सीआइपी) में झारखंड सरकार के सहयोग से खोले गये स्टेट टेली मानस सेल में 36 पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन मांगे गये हैं. एक वर्ष के लिए अनुबंध के आधार पर नियुक्ति के लिए 10 मार्च 2023 तक आवेदन मांगे गये हैं, जबकि 16 से 18 मार्च 2023 तक इंटरव्यू लिये जायेंगे.

निदेशक डॉ वासुदेव दास के मुताबिक मेंटरिंग इंस्टीट्यूट में असिस्टेंट प्रोफेसर/सीनियर कंसलटेंट के एक पद और स्टेट टेली मानस सेल में असिस्टेंट प्रोफेसर/सीनियर कंसलटेंट के एक पद पर नियुक्ति होगी. नियुक्त अभ्यर्थी को प्रतिमाह 1.50 लाख रुपये मिलेंगे. इसमें अधिकतम 66 वर्ष तक के अभ्यर्थी शामिल हो सकते हैं. इसी प्रकार स्टेट टेली मानस सेल में सीनियर रेजिडेंट/कंसलटेंट के दो पद और मेंटरिंग इंस्टीट्यूट के लिए एक पद पर नियुक्ति होगी.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel