इटकी.
इटकी-गड़गांव सड़क पर शनिवार को टिकरा मोड़ के समीप स्कूल बस व बाइक में सीधी टक्कर हो गयी. हादसे में बाइक चालक बिजली मिस्त्री साहूल इबरार गंभीर रूप से घायल हो गया. वह इटकी के बिड़पी टोली का रहनेवाला है. उसके सिर और चेहरे में गंभीर चोटें आयी है. जबकि बाइक में सवार इटकी मल्टी के अरबाज पिता शमसाद मामूली रूप से चोटिल हुआ है. गंभीर रूप से घायल इबरार को बस के खलासी ने स्थानीय ग्रामीणों की मदद से इलाज के लिए हेल्थ प्वाइंट अस्पताल रांची पहुंचाया. जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.लापता ऑटो चालक का सुराग नहीं : अनगड़ा.
सिकिदिरी थाना क्षेत्र के कुटे गांव से एक माह पूर्व से लापता 40 वर्षीय ऑटो चालक तबरेज खान का को कोई पता नहीं चल सका है. तबरेज विगत 24 मई की सुबह अपने घर से ऑटो लेकर निकला था. उसके बाद वह अपने नहीं लौटा है. उसकी पत्नी असरुन खातून ने सिकिदिरी थाने में पति की गुमशुदगी को लेकर मामला दर्ज कराया है. उसने पुलिस से तबरेज को खोज निकालने की गुहार लगायी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है