25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

School Holidays: झारखंड में कड़ाके की ठंड, स्कूली बच्चों की तबीयत हो रही खराब, अभिभावक ‍‍संघ ने की ये मांग

झारखंड अभिभावक संघ और अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ ने अधिकारियों को पत्र लिखा है और ठंड व शीतलहरी को देखते हुए समय में बदलाव करने या छुट्टी देने को लेकर जल्द निर्णय लेने का आग्रह किया है.

रांची: झारखंड में मौसम का मिजाज बदला-बदला सा है. कड़ाके की ठंड के बीच घने कोहरे पड़ रहे हैं. ठंड व मौसम में बदलाव के कारण बच्चों की तबीयत खराब हो रही है. इसके बाद भी राज्य के स्कूलों में न तो समय में बदलाव किया गया है और न ही छुट्टियां दी गयी हैं. झारखंड अभिभावक संघ और अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ ने अधिकारियों को पत्र लिखा है और ठंड व शीतलहरी को देखते हुए जल्द निर्णय लेने का आग्रह किया है.

ठंड को देखते हुए बदला जाये स्कूलों का समय

झारखंड अभिभावक संघ ने शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव व राज्य के सभी डीसी को पत्र लिखकर स्कूलों के समय में बदलाव करने व छुट्टी किये जाने की मांग की है. संघ के अध्यक्ष अजय राय ने पत्र में लिखा है कि राजधानी रांची में बीते कई दिनों से कड़ाके की ठंड पड़ रही है. इससे छोटे बच्चों की तबीयत बिगड़ रही है. इसके बाद भी स्कूलों द्वारा न तो समय में बदलाव किया गया है और न ही छुट्टी दी गयी है. उन्होंने ठंड को देखते हुए स्कूलों के समय में बदलाव करने व परिस्थिति को देखते हुए स्कूलों में छुट्टी करने की मांग की है.

Also Read: Jharkhand Weather Forecast: झारखंड में आज बारिश के आसार, बिहार से सटे इलाकों में घने कोहरे को लेकर येलो अलर्ट

शीतलहरी के कारण स्कूलों के समय में बदलाव की मांग

अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ ने शीतलहरी और ठंड को देखते हुए प्राइमरी और मिडिल स्कूलों को बंद करने या इसके समय में बदलाव करने की मांग की है. संघ के मुख्य प्रवक्ता नसीम अहमद ने कहा है कि तापमान में गिरावट से बच्चों में बुखार, खांसी व उल्टी की समस्या हो रही है. ऐसे में स्कूलों में छुट्टी दी जाए या फिर समय में बदलाव करते हुए सुबह 10 से दो बजे तक किया जाए.

Also Read: खुशखबरी! रांचीवासियों को ट्रैफिक जाम से मिलेगी मुक्ति, अरगोड़ा व करमटोली समेत इन फ्लाईओवरों से बदलेगी तस्वीर

Guru Swarup Mishra
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel