School of Terror in Jharkhand : झारखंड सरकार पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बड़ा हमला बोला है. झारखंड प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा है कि झारखंड सरकार प्रदेश को आतंकवाद की पाठशाला न बनने दे. उन्होंने सरकार से मांग की है कि झारखंड के सीमावर्ती इलाकों में आतंकवाद की पाठशाला बंद करें. प्रतुल शाहदेव ने मंगलवार को यह मांग की. उन्होंने कहा कि खुफिया तंत्र ने बताया है कि पाकुड़ में बांग्लादेश के प्रतिबंधित संगठन जमात उल मुजाहिद्दीन बांग्लादेश (जेएमबी) का दुर्दांत आतंकवादी अब्दुल मनुन बांग्लादेश सीमा को पार करके पाकुड़ आ गया था. उसने वहां दर्जनों स्थानीय युवकों को आतंकवाद की ट्रेनिंग दी. प्रतुल ने कहा कि यह गंभीर चिंता का विषय है.
झारखंड में आतंकवाद की पाठशाला लगा रहे हैं आतंकी – प्रतुल
प्रतुल शाहदेव ने कहा कि यह बहुत ही गंभीर मामला है. आतंकवादी झारखंड में आतंकवाद की पाठशाला लगा रहे हैं और उनके जाने के बाद राज्य के खुफिया तंत्र को इसकी खबर लगती है. भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि झारखंड सरकार को अविलंब इस मुद्दे पर कठोर कार्रवाई करनी चाहिए. स्थानीय स्तर पर जो लोग आतंकवादियों की मदद कर रहे हैं, उन पर भी कानूनी शिकंजा कसना चाहिए.
‘स्लीपर सेल का पुराना इतिहास, कड़ी कार्रवाई करे सरकार’
प्रतुल शाहदेव ने कहा है कि झारखंड में स्लीपर सेल का पुराना इतिहास रहा है. इसलिए राज्य सरकार को पूरी ताकत से इसे कुचलना चाहिए .हाल ही में एक प्रतिष्ठित अस्पताल में स्लीपर सेल के रूप में काम करने वाला डॉक्टर पकड़ाया था. इतना ही नहीं, लोहरदगा सहित अनेक जिलों में स्लीपर सेल का खुलासा हुआ. उन्होंने कहा कि बोधगया बम ब्लास्ट के तार भी रांची से जुड़े थे.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
देशविरोधी ताकतों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे सरकार – भाजपा
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि हिंदपीढ़ी के एक लॉज से 9 बम बरामद हुए थे. ये बम बिल्कुल वैसे ही थे, जैसे बमों का बोधगया ब्लास्ट में इस्तेमाल किया गया था. धुर्वा से सटे सीठियो के जंगल में बमों को फोड़ने की ट्रेनिंग दी गयी थी. प्रतुल ने कहा कि ये देश की सुरक्षा से जुड़ा विषय है. इसलिए झारखंड की सरकार से अपेक्षा है कि वह देशविरोधी ताकतों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे.
इसे भी पढ़ें
18 फरवरी को सबसे सस्ता एलपीजी सिलेंडर कहां मिलेगा, यहां चेक करें रेट
महाकुंभ से लौट रही श्रद्धालुओं से भरी कार मांडू में दुर्घटनाग्रस्त, 2 महिला की मौत, कई गंभीर
गुमला में 2 बेटियों के सामने पिता की गला रेतकर हत्या, 9 साल की बच्ची ने बताया आंखोंदेखा हाल
कौन हैं निरूप मोहंती? 70 साल की उम्र में मिलिट्री जेट उड़ाने का लाइसेंस हासिल करके रचा इतिहास