22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ramgarh News: चितरपुर का स्कूलाजियम G20 शिखर सम्मेलन में ग्रामीण शिक्षा शोध पर देगा प्रेजेंटेशन

स्कूलाजियम के निदेशक साजिद हुसैन ने बताया कि जी20 शिखर सम्मेलन का प्लेटफॉर्म हमारे ग्रामीण आधारित शिक्षा शोध को राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहुंचाने का बहुत अच्छा अवसर है. झारखंड यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी (JUT ) ने स्कूलाजियम और दूसरे स्टार्टअप को मनोनीत किया था.

Ramgarh News: भारत पहली बार जी 20 शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता कर रहा है. 2 और 3 मार्च 2023 को झारखंड की राजधानी रांची में जी 20 देशों के डेलिगेट्स आ रहे हैं. इन डेलिगेट्स के सामने राज्य स्तर से विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी में शोध कर रहे स्टार्टअप को प्रेजेंटेशन के लिए चुना है. इनमें रामगढ़ जिला के चितरपुर स्थित स्कूलाजियम भी शामिल है.

ग्रामीण स्कूली शिक्षा पर शोध कर रहा स्कूलासियम

स्कूलाजियम 8 वर्षों से ग्रामीण स्कूली शिक्षा पर शोध कर रहा है. स्कूलाजियम कम खर्च या बिना खर्च के शिक्षण सामग्री के शोध को प्रदर्शित करेगा. विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी से संबंधित शिक्षा आधारित सोच और खोज की प्रवृत्ति को प्रोत्साहन देने के लिए बनी शिक्षण अधिगम सामग्री (TLM ) जिसमें विज्ञान, गणित एवं नवाचार संबंधित रोमांचक सामग्री शामिल है, का विस्तार से प्रदर्शन किया जायेगा.

शिक्षा शोध को मिलेगा बढ़ावा : साजिद हुसैन

स्कूलाजियम के निदेशक साजिद हुसैन ने बताया कि जी20 शिखर सम्मेलन का प्लेटफॉर्म हमारे ग्रामीण आधारित शिक्षा शोध को राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहुंचाने का बहुत अच्छा अवसर है. झारखंड यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी (JUT ) ने स्कूलाजियम और दूसरे स्टार्टअप को मनोनीत किया था. चयन के लिए स्कूलाजियम के डायरेक्टर साजिद हुसैन ने JUT का आभार व्यक्त किया है.

Also Read: झारखंड की राजधानी रांची में होगी जी-20 देशों की बैठक, 540 प्रतिनिधि लेंगे हिस्सा, जानें क्या है तैयारी

विकसित देशों का समूह है जी20

जी 20 में अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, कोरिया गणराज्य, मैक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, तुर्किये, संयुक्त राज्य अमेरिका, ब्रिटेन और यूरोपीय संघ शामिल हैं. भारत को पहली बार जी20 की अध्यक्षता मिली है. भारत ने 1 दिसंबर 2022 को अध्यक्षता संभाली और उसका कार्यकाल 30 नवंबर 2023 तक है.

Also Read: जी-20 समिट को लेकर आज रांची के इन इलाकों में चलाया जा रहा अतिक्रमण हटाओ अभियान

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel