22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi News: राज्य के इंटर कॉलेजों की सीट निर्धारित, एक कॉलेज में 1536 विद्यार्थियों का होगा नामांकन

स्थायी मान्यता प्राप्त इंटर कॉलेज में अधिकतम 1536 और अस्थायी मान्यता प्राप्त इंटर कॉलेज में अधिकतम 384 विद्यार्थियों का नामांकन होगा.

रांची. राज्य के इंटर कॉलेजों में सत्र 2025-27 में नामांकन के लिए सीट निर्धारित कर दी गयी है. स्थायी मान्यता प्राप्त इंटर कॉलेज में अधिकतम 1536 और अस्थायी मान्यता प्राप्त इंटर कॉलेज में अधिकतम 384 विद्यार्थियों का नामांकन होगा. इसे लेकर झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) ने दिशानिर्देश भी जारी कर दिया है. जैक ने अपने पत्र में कहा है कि इस संबंध में जैक स्तर से की गयी समीक्षा के बाद सीट निर्धारण का निर्णय लिया गया है. शैक्षणिक सत्र 2025-27 में स्थापना अनुमति प्राप्त इंटर कॉलेज (अस्थायी मान्यता प्राप्त) में हर संकाय (कला,विज्ञान व वाणिज्य) में 128 विद्यार्थियों का नामांकन होगा. वहीं स्थायी प्रस्वीकृति प्राप्त (स्थायी मान्यता प्राप्त) कॉलेज में प्रत्येक संकाय (कला,विज्ञान व वाणिज्य) में 512 विद्यार्थियों का नामांकन लेने का निर्देश दिया गया है.

तय सीट से नामांकन लिया, तो नहीं होगा पंजीयन

कॉलेज द्वारा निर्धारित सीट से अधिक नामांकन लेने पर संबंधित विद्यार्थियों का पंजीयन जैक द्वारा नहीं किया जायेगा. इसके लिए संबंधित कॉलेज के प्राचार्य जिम्मेदार होंगे. कॉलेजों को नामांकन के बाद विद्यार्थियों की जानकारी स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, भारत सरकार के यू डायस पोर्टल पर अपलोड करने का निर्देश दिया गया है. राज्य में कुल 195 स्थायी प्रस्वीकृत प्राप्त इंटर कॉलेज हैं, जबकि 86 स्थापना अनुमति प्राप्त इंटर कॉलेज हैं. जैक के पत्र में यह भी स्पष्ट किया गया है कि इस आदेश के साथ ही इन कॉलेजों में पूर्व में निर्धारित सीट से अधिक नामांकन संबंधित आदेश, सीट वृद्धि का आदेश और इससे सबंधित पूर्व में जारी सभी प्रकार के आदेश निरस्त माने जायेंगे.

डीइओ के माध्यम से अतिरिक्त सीट का

आवेदन

राज्य के अंगीभूत कॉलेजों में इंटर की पढ़ाई बंद हो गयी है. ऐसे में अंगीभूत कॉलेज के विद्यार्थियों का नामांकन प्लस टू स्कूल और इंटर कॉलेजों में कराना है. जैक द्वारा इस संबंध में भी निर्देश दिया गया है. विद्यार्थियों का नामांकन कॉलेज की पांच किमी की परिधि में स्थित सरकारी/ उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय / स्थापना अनुमति या प्रस्वीकृति प्राप्त इंटर कॉलेज में कराना है. इस नामांकन प्रक्रिया में अगर किसी इंटर कॉलेज को अतिरिक्त सीट की आवश्यकता है, तो इसके लिए वह संबंधित जिले के डीइओ के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. ऐसे कॉलेजों को वर्ष 2025-26 के लिए सीट बढ़ोतरी की अनुमति दी जा सकती है. इन विद्यार्थियों का पंजीयन जैक के माध्यम से किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel