30 प्रशिक्षित युवाओं में बांटे गये ब्यूटिशियन और मोटर सर्विसिंग का प्रमाण पत्र
उषा मार्टिन फाउंडेशन और मिनी टूल रूम के संयुक्त प्रयास से ग्रामीण युवाओं को किया जा रहा प्रशिक्षित
रांची. वर्तमान समय में आत्मनिर्भर बनने के लिए कुशलता और विशेषज्ञता अत्यंत आवश्यक है. यदि व्यक्ति के पास हुनर नहीं है, तो जीवन में सफलता पाना कठिन हो जाता है. यह विचार अमिटी यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ अशोक कुमार श्रीवास्तव ने व्यक्त किये. वह मंगलवार को उषा मार्टिन की ओर से आयोजित ग्रामीण युवाओं के ब्यूटिशियन और मोटर सर्विसिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन के अवसर पर प्रमाण पत्र वितरण समारोह को संबोधित कर रहे थे. इस अवसर पर दोनों ट्रेडों के 30 युवा-युवतियों को सफल प्रशिक्षण पूरा करने पर प्रमाण पत्र प्रदान किये गये. यह तीन माह का प्रशिक्षण उषा मार्टिन फाउंडेशन और झारखंड मिनी टूल रूम के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया था. डॉ श्रीवास्तव ने युवाओं से कहा कि उन्हें कौशल विकास के साथ-साथ समाज के हित में भी कार्य करना चाहिए. केवल नौकरी की तलाश के बजाय स्वरोजगार और रोजगार सृजन पर भी ध्यान देना चाहिए, ताकि उनके हुनर से समाज को भी लाभ मिल सके. मिनी टूल रूम के प्राचार्य एमके गुप्ता ने कहा कि कंपनी के सहयोग से पहले चरण में 30 युवाओं को प्रशिक्षित कर रोजगार के लिए तैयार किया गया है. आगे भी इस पहल को जारी रखते हुए अधिक से अधिक युवाओं को लाभ पहुंचाया जायेगा.हुनर सीखने की ललक जरूरी : आरके दत्ता
समारोह में प्रभात खबर के कार्यकारी निदेशक आरके दत्ता ने कहा कि उषा मार्टिन फाउंडेशन ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से लगातार प्रशिक्षण कार्यक्रम चला रहा है. उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि उनमें सीखने की जिज्ञासा बनी रहनी चाहिए. एक बार हुनर मिल जाने के बाद उन्हें जीवन में पीछे मुड़कर देखने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी. उन्होंने कहा कि गांवों के विकास के लिए कंपनी द्वारा लगातार विभिन्न कोर्स संचालित किये जा रहे हैं. उषा मार्टिन के सीएसआर हेड मयंक मुरारी ने बताया कि टाटीसिलवे के आसपास के 18 गांवों में रोजगार सृजन के उद्देश्य से अनेक प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं. वर्तमान में 50 से अधिक लोग प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं. समारोह में प्लेसमेंट हेड मधुसूदन सिंह, आशुतोष मिश्रा, संगीता कुमार, मोनीत बूतकुमार समेत बड़ी संख्या में प्रशिक्षार्थी और ग्रामीण उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है