27.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कोरोना का असर जानने के लिए झारखंड के 10 जिलों में होगा सिरो सर्वे, तीसरी लहर की तैयारी में होगा मददगार

10 जिलों का सर्वे आने के बाद सरकार को यह पता चल सकेगा कि कितनी प्रतिशत आबादी में एंटीबॉडी पायी गयी है. सरकार इसके अनुरूप तीसरी लहर से निबटने की रणनीति तैयार करेगी. इस माह के अंत तक सिरो सर्वे शुरू होने की है संभावना. रिपोर्ट आने पर बनेगी तीसरी लहर की रणनीति

Coronavirus In Jharkhand Update रांची : कोरोना की दूसरी लहर के बाद और तीसरी लहर के पहले राज्य की कितनी आबादी में संक्रमण का फैलाव हुआ है, इसके लिए झारखंड सरकार 10 जिलों में एंटीबॉडी का पता लगाने के लिए सिरो सर्वे करायेगी. आइसीएमआर भुवनेश्वर से सिरो सर्वे के लिए आग्रह किया गया है. संभावना है कि इस माह के अंत तक सिरो सर्वे शुरू हो जायेगा. राज्य में जून 2020 से लेकर जून 2021 तक चार चरणों में सिरो सर्वे हो चुका है. अंतिम सर्वे में 65 प्रतिशत से अधिक आबादी में एंटीबॉडी पायी गयी है. अंतिम सर्वे पाकुड़, लातेहार और सिमडेगा जिले में हुआ था. इन तीनों जिलों में 77 प्रतिशत से अधिक आबादी में एंटीबॉडी पायी गयी थी.

लो, मीडियम और हाइ रिस्क जोन में बांट कर लिया जायेगा सैंपल : स्वास्थ्य विभाग द्वारा 10 जिलों में लो, मीडियम और हाइ रिस्क जोन में बांट कर सैंपल लिया जायेगा. इससे पता चलेगा कि किस जिले की कितनी प्रतिशत आबादी में संक्रमण का फैलाव हो चुका है और वे स्वस्थ भी हो गये हैं. विभाग द्वारा लो रिस्क जिलों में बोकारो, दुमका व पलामू में सर्वे कराया जायेगा.

वहीं, मीडियम रिस्क जिलों में धनबाद, रांची, खूंटी व पश्चिमी सिंहभूम जिलों का सर्वे होगा. जबकि, हाइ रिस्क जिलों में हजारीबाग, गढ़वा व पूर्वी सिंहभूम में सर्वे होगा. यह सर्वे समुदाय के उन लोगों के बीच होगा, जिन्होंने कभी कोरोना का टेस्ट नहीं कराया है. ऐसे लोगों का सैंपल लेकर यह पता लगाया जायेगा कि ये लोग कभी कोरोना से संक्रमित हुए थे या नहीं.

Posted by : Sameer Oraon

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel