रांची.
संत अन्ना गर्ल्स हाई स्कूल सभागार में बुधवार को सर्वेंट ऑफ गॉड माता बेर्नादेत्त अवार्ड समारोह हुआ. संत अन्ना धर्मसंघ के रांची प्रोविंस द्वारा किया गया. मुख्य अतिथि आर्चबिशप विसेंट आईंद शामिल हुए. इंटर और मैट्रिक की टॉपर्स छात्राओं को सम्मानित किया गया. आर्चबिशप ने छात्राओं को शुभकामनाएं दी. इंटर विज्ञान में झारखंड में छठा स्थान प्राप्त करनेवाली संत अन्ना इंटरमीडिएट कॉलेज रांची की छात्रा स्वाति कुमारी को 10000 नकद दिया गया. संत अन्ना बालिका उवि तोरपा की छात्रा वर्षा कुमारी को 7000 के साथ मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र दिया गया. संत अन्ना मवि लोहरदगा की छात्रा डौलिन कुजूर को 5000 नकद दिया गया. कार्यक्रम में अनीता गर्ल्स हाई स्कूल कांके की छात्राओं ने सोशल मीडिया के प्रभाव और दुष्प्रभाव से जुड़े स्किट का प्रदर्शन किया. समारोह में संत जेवियर्स स्कूल डोरंडा के प्राचार्य फादर फूलदेव सोरेंग उपस्थित थे. इसके साथ ही संत अन्ना धर्म समाज के केंद्रीय शिक्षा आयोग की अध्यक्ष सिस्टर मेरी टोप्पो, सिस्टर प्रभा कुल्लू, सिस्टर एलेक्सिया बेक, सिस्टर फूलोरिया डांग, सिस्टर रजनी कंचन कुजूर, सिस्टर रंजन तिर्की, सिस्टर सेलिना बाड़ा सहित अन्य उपस्थित थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है