24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi News: निवेश और डिजिटल अरेस्ट के बहाने ठगी, गिरोह के सात एजेंट गिरफ्तार

निवेश और डिजिटल अरेस्ट के नाम पर धोखाधड़ी करनेवाले चीनी नेटवर्क गिरोह का खुलासा हुआ है.

रांची. निवेश और डिजिटल अरेस्ट के नाम पर धोखाधड़ी करनेवाले चीनी नेटवर्क गिरोह का खुलासा हुआ है. सीआइडी की साइबर थाना पुलिस ने विशेष एजेंट सहित सात अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गुप्त सूचना पर रांची के जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के ओलिव गार्डन होटल से सबको गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार लोगों में गिरोह का विशेष एजेंट लखन चौरसिया भी शामिल है और उसकी उम्र मात्र 26 वर्ष है.

यह गिरोह म्यूल बैंक खातों की व्यवस्था कर चीनी ठगों की मिलीभगत से अवैध ट्रांजेक्शन करता था. ये सातों एजेंट देश के विभिन्न हिस्सों से म्यूल बैंक खातों की व्यवस्था करने में लगे थे. यहां बताते चलें कि म्यूल बैंक खाते का उपयोग साइबर अपराध के जरिये ठगी के पैसों को ट्रांसफर करने के लिए किया जाता है.

60

म्यूल

बैंक खातों से

जुड़ी

68 शिकायतें मिलीं

इस गिरोह से जुड़े 60 म्यूल बैंक खातों से जुड़ी 68 शिकायतें पूरे देश से नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल पर मिली हैं. इस मामले में सीआइडी साइबर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. गिरफ्तार एजेंटों के व्हाट्सएप और टेलीग्राम चैट्स से बड़ी संख्या में खातों की जानकारी और डिजिटल साक्ष्य बरामद हुए हैं. यह गिरोह लोगों को टेलीग्राम के माध्यम से एक एप्लीकेशन (एपीके) फाइल भेजता था. यह एप्लीकेशन वह बैंक से जुड़े सिम कार्ड में इंस्टॉल करते थे. इसके बाद एप्लीकेशन ओटीपी और बैंक अलर्ट्स को चीनी सर्वर पर ट्रांसमिट कर देता था. इससे चीन में बैठे अपराधी संबंधित खातों का रिमोट एक्सेस प्राप्त कर करोड़ों की धोखाधड़ी कर रहे थे.

::::::::::: ::::::::::: ::::::::::::::

26 जून से होटल में रह रहे थे सभी आरोपीगिरफ्तार आरोपी जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के हवाई नगर रोड नंबर-2 में स्थित ओलिव गार्डन होटल में चार कमरा लेकर रह रहे थे. यहीं से वह गिरोह के लिए काम कर रहे थे. गिरफ्तारी के समय सभी आरोपी एक ही कमरे में पाये गये थे.

::::::::::: ::::::::::: ::::::::::::::

:गिरफ्तार एजेंट-कुमार दीपक (26 वर्ष), फतेहपुर बाइपास रोड, टाउन थाना, सीवान.

-कुमार सौरभ (27 वर्ष), बिंद, नालंदा, बिहार.

-प्रभात कुमार (26 वर्ष), बगुनिया मोड़, टाउन थाना, सीवान.

-लखन चौरसिया (26 वर्ष), मेंबर गली, तिलिवार्ड सागर, सागर, मध्यप्रदेश.

-शिवम कुमार (29 वर्ष), कुजैला रोड, नवादा, बिहार.

-अनिल कुमार, (30 वर्ष), खाजपुर कच्ची दरगाह, दीदारगंज, पटना.

-प्रदीप कुमार (40 वर्ष), रामगंज, गौरीचक, पटना.

:::::::::::::: ::::::: :::::::::::::::

एजेंटों के पास से बरामद सामग्री12 मोबाइल, 11 सिम, 14 एटीएम, एक लैपटॉप और एक चेकबुक के अलावा व्हाट्सएप और टेलीग्राम से प्राप्त 60 म्यूल बैंक खातों की डिटेल.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel