25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi News : शंकराचार्य पहुंचे रांची, किया गया भव्य स्वागत

Ranchi News : जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती जी महाराज तीन दिवसीय दौरे के क्रम में राउरकेला से सड़क मार्ग से बिरसा चौक पहुंचे.

रांची. जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती जी महाराज तीन दिवसीय दौरे के क्रम में राउरकेला से सड़क मार्ग से बिरसा चौक पहुंचे. इस दौरान शंकराचार्य का भव्य स्वागत किया गया. इसके बाद शंकराचार्य मोटरसाइकिल, कार के काफिलों एवं भगवा ध्वजों के साथ अरगोड़ा चौक, सदानंद चौक और हरमू रोड होते हुए महाराजा अग्रसेन भवन पहुंचे. अग्रसेन भवन में समिति के मुख्य संयोजक विनय सरावगी एवं सभी संयोजक मंडली सदस्यों द्वारा शंकराचार्य जी को माला पहनाकर एवं अंग वस्त्र ओढ़ाकर अभिनंदन एवं स्वागत किया गया. अग्रसेन भवन के सभागार में शंकराचार्य महाराज के चरण पादुका खड़ाऊ का पूजन मुख्य यजमान विजय हरलालका ने सपत्नीक किया.

सभी धर्म प्रेमियों को आशीर्वचन दिया

इस दौरान शंकराचार्य ने सभी धर्म प्रेमियों को आशीर्वचन और प्रसाद दिया. कार्यक्रम के मुख्य संयोजक विनय सरावगी ने बताया कि 20 मार्च को शंकराचार्य जी का मारवाड़ी भवन में रांची नगर के प्रमुख धार्मिक एवं सामाजिक संस्थाओं द्वारा नागरिक अभिनंदन किया जायेगा. शंकराचार्य जी की धर्म सभा एवं प्रवचन का कार्यक्रम होगा. तत्पश्चात सभी धर्म प्रेमियों को शंकराचार्य जी आशीर्वचन देंगे. शंकराचार्य जी के स्वागत में बसंत मित्तल, रविशंकर शर्मा, ललित कुमार पोद्दार, सुरेश चंद्र अग्रवाल, ललित नारायण ओझा, नंदकिशोर चंदेल, मनोज बजाज, प्रमोद सारस्वत, संजय जायसवाल, विनोद कुमार जैन, मनोज चौधरी, पवन शर्मा, पवन पोद्दार, प्रमोद अग्रवाल, अशोक पुरोहित, संजय सर्राफ, अनिल कुमार अग्रवाल, सत्यजीत सिंह, अमिताभ धीरज, सौरभ सरावगी, शुभम जायसवाल, राजेश प्रसाद, मनीष सोनी और श्याम सुंदर शर्मा आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel