25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड प्रोफेशनल्स कांग्रेस की परिचर्चा में बोले शशि थरूर- जनता की जरूरतें सर्वोपरि, उस पर बात हो

प्रदेश प्रोफेशनल्स कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आदित्य विक्रम जायसवाल ने अध्यक्षीय भाषण में अतिथियों का परिचय कराया. उन्होंने महाराष्ट्र से युवा नेता आदित्य ठाकरे का स्वागत मराठी में किया.

रांची : चाहे राजनीति हो या ब्यूरोक्रेसी, आम जनता के हित सर्वोपरि होने चाहिए. यह डेवलपमेंट और टैक्सेशन सिस्टम पर भी लागू होती है. ये बातें अखिल भारतीय कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्य सह सांसद डॉ शशि थरूर ने कही. वह शुक्रवार को होटल बीएनआर में झारखंड प्रोफेशनल्स कांग्रेस द्वारा आयोजित परिचर्चा थिंक 2024 में बोल रहे थे. श्री थरूर ने कहा कि मैं अनेक सच्चाइयों और वास्तविकताओं वाले भारत के बारे में लिखता रहा हूं. इस दौरान भाजपा पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई ऐसी योजनाओं को आगे बढ़ाया है, जिनकी शुरुआत असल में कांग्रेस द्वारा की गयी थी.

उन्होंने कहा कि उन योजनाओं के लिए उस तरफ से एक बार भी कांग्रेस को श्रेय नहीं दिया गया, ये अलग बात है. उन्होंने कहा कि नेहरू के दौर की भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आइआइटी) जैसे संस्थान की उपलब्धियों को भी जनता को बताना चाहिए. वहीं इंटरैक्शन सेशन के दौरान संत जेवियर कॉलेज की पॉलिटिकल साइंस की स्टूडेंट ऐन तनिष्का मिंज के पूछे गये सवालों पर उन्होंने कहा कि ब्यूरोक्रेसी की तुलना में पॉलिटिक्स ज्यादा चुनौतियों भरा है. इस दौरान ऑडिएंस द्वारा अलग-अलग सवालों पर अडानी-अंबानी की तुलना में इंडियंस की परकैपिटा इन्कम की बात कही.

Also Read: झारखंड कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग की कमेटी का विस्तार, बनाए गए 13 उपाध्यक्ष, 33 महासचिव व तीन प्रदेश प्रवक्ता

इससे पहले प्रदेश प्रोफेशनल्स कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आदित्य विक्रम जायसवाल ने अध्यक्षीय भाषण में अतिथियों का परिचय कराया. उन्होंने महाराष्ट्र से युवा नेता आदित्य ठाकरे का स्वागत मराठी में किया. कार्यक्रम में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर, आदित्य ठाकरे सहित देश की कई जानी-मानी हस्तियों ने विचार रखे. इस दौरान डेवलपमेंट पॉलिसी के रोड मैप पर चर्चा हुई. कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर, ऑथर सुबीर शरण, आइपीसी के सीइओ अलीम जवेरी के साथ ही समाज के विभिन्न तबकों से इंटेलेक्चुअल और प्रोफेशनल्स ने हिस्सा लिया.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel