26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शिबू सोरेन के जन्मदिन पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने काटा 81 पाउंड का केक, JMM ने किया था खास इंतजाम

Shibu Soren: शिबू सोरेन के जन्मदिन पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 81 पौंड का केक काटा. झामुमो ने उनके जन्मदिन पर खास इंतजाम किया था. पार्टी की ओर से मोरहाबादी में स्वास्थ्य जांच कैंप लगाया गया था.

रांची : शिबू सोरेन का जन्मदिन मनाने के लिए शनिवार की सुबह से ही मोरहाबादी स्थित उनके सरकारी आवास पर आम और खास लोगों का तांता लगा रहा. आवास में ढोल-नगाड़े बज रहे थे. पूरे आवास को हरे व सफेद रंग के बैलून से सजाया गया था. रांची जिला झामुमो की ओर से विशेष रूप से शिबू सोरेन के जन्मदिन पर व्यवस्था की गयी थी. इस मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा 81 पाउंड का केक काटा गया.

क्या कहा सीएम हेमंत सोरेन ने

हेमंत सोरेन ने कहा कि इस साल भी हम पूरे उत्साह से दिशोम गुरु का जन्मदिन मना रहे हैं. रांची के अलावा हर जिला में हमारे कार्यकर्ता और राज्य के आदिवासी, मूलवासी, पिछड़े, शोषित सभी अपने नेता का जन्मदिन मना रहे हैं. हम सब मिलकर दिशोम गुरु की लंबी उम्र की कामना करते हैं और उन्हें ढेरों बधाइयां देते हैं.

इन्होंने भी दी शुभकामनाएं

आवास के बाहर सीएम हेमंत सोरेन के साथ विधायक कल्पना सोरेन, पूर्व मंत्री बसंत सोरेन, मंत्री हफीजुल हसन, मिथिलेश ठाकुर, राज्यसभा सांसद महुआ माजी, पार्टी के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य, विनोद पांडेय, प्रवक्ता मनोज पांडेय, सुनील श्रीवास्तव, अभिषेक प्रसाद पिंटू व मुश्ताक आलम ने मिलकर 81 पाउंड का केक काटा और गुरुजी के स्वस्थ और दीर्घायु जीवन की कामना की. कार्यकर्ताओं ने बाद में एक-एक कर शिबू सोरेन व हेमंत सोरेन को बुके देकर शुभकामनाएं दी.

सीएम ने बाबूलाल मरांडी को भी दी शुभकामनाएं

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मीडिया के माध्यम से भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी को भी जन्मदिन की शुभकामनाएं दी. वहीं, रघुवर दास द्वारा सुबह में गुरुजी से आशीर्वाद लेने के सवाल पर उन्होंने कोई बयान देने की जगह हाथ जोड़ लिया.

रघुवर दास ने शिबू सोरेन से मिलकर लिया आशीर्वाद

राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के नेता रघुवर दास शनिवार को मोरहाबादी स्थित शिबू सोरेन के आवास पहुंच कर गुरुजी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी और उनसे आशीर्वाद लिया. उन्होंने कहा कि सक्रिय राजनीति में दोबारा लौटने पर राज्य के सर्वमान्य नेता का आशीर्वाद लिया. इसके बाद रघुवर दास ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की मां रूपी सोरेन से भी मुलाकात की. रूपी सोरेन ने अपना हाथ रघुवर दास के सिर पर रख दिया. शिबू सोरेन से पूछा गया कि ये कौन हैं, तो उन्होंने कहा कि रघुवर बाबू हैं.

मेडिकल व कंबल वितरण कैंप लगा

इस अवसर पर झामुमो छात्र मोर्चा रांची विश्वविद्यालय के तत्वावधान में मोरहाबादी में स्वास्थ्य जांच कैंप लगााय गया. वहीं, अलबर्ट एक्का चौक पर कंबल वितरण कैंप लगाया गया.

Also Read: Ranchi News: ट्रैफिक जाम से कराह रहा रातू रोड, 100 मीटर की दूरी तय करने में लगते हैं 20 मिनट से अधिक समय

Sameer Oraon
Sameer Oraon
A digital media journalist having 3 year experience in desk

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel