Jharkhand Shibu Soren Death Reason: दिशोम गुरु शिबू सोरेन नहीं रहे. आखिर क्यों हुआ उनका निधन? क्या बीमारी थी गुरुजी को? दरअसल, शिबू सोरेन जून 2025 से दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती थे. शिबू सोरेन को कई पुरानी बीमारियां थीं. वह किडनी के रोग से पीड़ित थे. उन्हें डायबिटीज थी. हृदय संबंधी जटिलताओं के बाद उन्हें हाल में ब्रेन स्ट्रोक हो गया था. इसके बाद वह करीब एक महीने से अधिक समय तक अस्पताल में भर्ती रहे.
डायलिसिस पर थे शिबू सोरेन
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन डायलिसिस पर थे. उनकी बायपास सर्जरी भी हो चुकी थी. जुलाई 2025 में शिबू सोरेन के स्वास्थ्य में मामूली सुधार हुआ था. अगस्त की शुरुआत में उनकी हालत फिर से गंभीर हो गयी. इसके चलते उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था. दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम उनका इलाज कर रही थी.
शिबू सोरेन से जुड़ी ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
निधन के समय हेमंत सोरेन समेत पूरा परिवार था गुरुजी के पास
दिशोम गुरु का जब सर गंगाराम अस्पताल में निधन हुआ, तब उनके पास उनके पुत्र (Shibu Soren Son) और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के अलावा उनकी पुत्रवधु और विधायक कल्पना सोरेन सहित पूरा परिवार वहां मौजूद थे.
यह भी पढ़े : Shibu Soren Funeral Live Updates: अंतिम सफर पर निकले दिशोम गुरु शिबू सोरेन..
इसे भी पढ़ें
दिशोम गुरु शिबू सोरेन नहीं रहे, 81 साल की उम्र में हुआ निधन, झारखंड में शोक की लहर
समाज सुधारक से सांसद, विधायक, मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री, ऐसी रही शिबू सोरेन की जीवन यात्रा
टुंडी के लोगों को जागृत करने के बाद संताल परगना शिफ्ट हो गये गुरुजी
आदिवासियों के सबसे बड़े नेता शिबू सोरेन की प्रेरणा देने वाली 5 कहानियां