रांची. झामुमो नेता शिबू सोरेन की तबीयत स्थिर है. वह पिछले चार दिनों से दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल में भर्ती हैं. इधर बुधवार को राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार श्री सोरेन का हालचाल जानने अस्पताल पहुंचे. उन्होंने अस्पताल के चिकित्सकों से श्री सोरेन के इलाज के संबंध में जानकारी ली. इधर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी दिल्ली में ही हैं. वह लगातार अपने पिता श्री सोरेन की देखभाल कर रहे हैं.
अस्पताल में ही बिगड़ गयी थी तबीयत
गांडेय विधायक कल्पना सोरेन भी बुधवार को दिल्ली पहुंची. वह पिछले दिनों शिबू सोरेन को अस्पताल में भर्ती करा कर लौटी थीं. शिबू सोरेन के छोटे बेटे व विधायक बसंत सोरेन भी दिल्ली पहुंच गये हैं. इधर पार्टी की ओर से आधिकारिक बयान देते हुए प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने बताया कि गुरुजी की तबीयत स्थिर है. गुरुजी रूटीन चेक-अप के लिए दिल्ली गये थे. लेकिन अस्पताल में ही उनकी तबीयत थोड़ी बिगड़ गयी. पार्टी के लोग भी चिंतित थे. लेकिन आज सुबह से तबीयत में सुधार है. राहत मिली है. श्री भट्टाचार्य ने कहा कि वह खुद दिल्ली जा रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है