23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एक्शन में झारखंड की कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की, गोड्डा जिला कृषि पदाधिकारी को किया शोकॉज

Shilpi Neha Tirkey Show cause to Godda DAO| झारखंड की कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की पशुपालन भवन में रबी फसल पर आयोजित राज्य स्तरीय कर्मशाला में जिला कृषि पदाधिकारियों पर नाराज दिखीं. उन्होंने गोड्डा जिला कृषि पदाधिकारी को शोकॉज किया.

Shilpi Neha Tirkey Jharkhand Agriculture Minister In action Show cause to Godda DAO| रांची-झारखंड की कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की सोमवार को अपने विभागीय अधिकारियों के असंतोषजनक जवाब से नाराज दिखीं. जिला कृषि पदाधिकारियों के पास कृषि मंत्री के सवाल का जवाब नहीं था. कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं और उसके लाभुकों की सही जानकारी जिला कृषि पदाधिकारी नहीं दे सके. कर्मशाला में अनुपस्थित गोड्डा जिला कृषि पदाधिकारी को शोकॉज किया गया है. रांची के हेसाग स्थित पशुपालन भवन में रबी फसल पर राज्य स्तरीय कर्मशाला का आयोजन किया गया था. इस कार्यशाला का उद्देश्य किसानों को रबी फसल की सही जानकारी देना और उन्नत कृषि की ओर कदम बढ़ाना था. मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि अगली बार योजना से संबंधित पूरी जानकारी के साथ बैठक में शामिल हों.

जिला कृषि पदाधिकारी नहीं दे सके मंत्री के सवाल का जवाब


कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने जब रबी फसल पर राज्य स्तरीय कर्मशाला को संबोधित करना शुरू किया तो उन्होंने सबसे पहले जिला कृषि पदाधिकारी से विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में पूछना शुरू किया. बोकारो जिला कृषि पदाधिकारी से इसकी शुरुआत की गयी. उन्होंने पूछा कि योजना क्या है और इसके तहत कितने लाभुकों को लाभ मिला? वह जमीनी हकीकत जानना चाहती थीं, लेकिन अधिकारी इसका जवाब नहीं दे सके. इसके बाद मंत्री ने धनबाद, दुमका, गोड्डा सहित कई जिलों से विभागीय योजना से संबंधित सवाल पूछे. किसी के पास मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की के सवाल का संतोषजनक जवाब नहीं था. इस दौरान वह काफी नाराज दिखीं.

रांची की ताजा खबरें यहां पढ़ें

गोड्डा जिला कृषि पदाधिकारी को शोकॉज


मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि अधिकारी दफ्तर में ईमानदारी से काम करें. गोड्डा जिला कृषि पदाधिकारी के कर्मशाला में अनुपस्थित रहने पर शोकॉज करने का निर्देश दिया. मंत्री ने विभागीय अधिकारियों को स्पष्ट कर दिया है कि वह जब भी इस तरह की कार्यशाला में शिरकत करने आएं, तो पूरी तैयारी के साथ आएं. पहले ही विभागीय अधिकारियों को सप्ताह में दो दिन फील्ड विजिट करने का निर्देश दिया गया था. इसे हर हाल में पूरा करना है. 31 दिसंबर तक अलग-अलग कार्यशाला आयोजित करने का लक्ष्य दिया गया है. उसके बाद 2 से 3 जनवरी तक राज्य कृषि निदेशक को रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है. इस रिपोर्ट में धरातल पर योजना की हकीकत और लाभुकों की संख्या को विशेष तौर पर अंकित किया जाएगा.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

बीएयू ने भूमि के अनुसार तैयार किए हैं बीज


पशुपालन सचिव अबू बक्कर सिद्दिखी ने कहा कि कृषि विभाग में काम करना एक बेहतर अवसर है. किसानों से मिलकर जमीनी हकीकत को जानकर किसानों को सरकार की योजना का लाभ दिया जा सकता है. BAU ने झारखंड की भूमि के अनुसार बीज तैयार किए हैं, जिसका लाभ झारखंड के किसानों को दिया जा सकता है.

ये भी पढ़ें: उद्योग विभाग में जल्द भरे जाएंगे खाली पद, समीक्षा कर बोले झारखंड के मंत्री संजय प्रसाद यादव

Guru Swarup Mishra
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel