21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi News : तेलंगाना के कृषि मंत्री से मिली शिल्पी नेहा तिर्की

झारखंड की कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने तेलंगाना के कृषि मंत्री टी नागेश्वर राव से धान फसल के पैदावार और उसके संग्रहण पर लेकर चर्चा की.

रांची (वरीय संवाददाता). तेलंगाना के कृषि मंत्री टी नागेश्वर राव ने हैदराबाद में झारखंड की कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की का स्वागत किया. मंत्री तिर्की के साथ हैदराबाद में प्रारंभिक बैठक के दौरान तेलंगाना कृषि विभाग के सचिव एम रघुनंदन राव के साथ हॉर्टिकल्चर डायरेक्टर शेख यास्मीन बाशा भी मौजूद रहे. बैठक में तेलंगाना में धान फसल के पैदावार और उसके संग्रहण पर लेकर चर्चा हुई. तेलंगाना सरकार ने कृषि के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन के लिए कृषि पदाधिकारियों को बड़ी संख्या में बहाल कर रखा है. जो किसानों के लिए उनकी खेती-बाड़ी में सबसे ज्यादा मददगार साबित हो रहे हैं. बैठक में कृषि के क्षेत्र में तेलंगाना सरकार द्वारा अपनायी गयी उन्नत तकनीक पर भी चर्चा हुई. मालूम हो कि कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की रविवार को हैदराबाद दौरे पर रवाना हुईं. हैदराबाद में वह इंडियन काउंसिल ऑफ एग्रीकल्चरल रिसर्च, नेशनल रिसर्च मीट इंस्टीट्यूट, नेशनल फिशरीज डेवलपमेंट बोर्ड, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मिलेट रिसर्च एंड एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी का दौरा करेंगी. दौरा का उद्देश्य मांस और मछली उत्पादन के क्षेत्र में राज्य को आत्मनिर्भर बनाना है. पशुपालकों व मत्स्यपालकों को आधुनिक तकनीक, प्रशिक्षण , विपणन की सुविधा उपलब्ध कराने के नजरिए से ये दौरा महत्वपूर्ण रहेगा. इस दौरे में विभागीय अधिकारी भी शामिल रहेंगे. सोमवार को विशेष सचिव गोपाल जी तिवारी, प्रदीप कुमार हजारी, पशुपालन निदेशक किरण पासी, मत्स्य निदेशक एचएन द्विवेदी हैदराबाद जायेंगे. 30 अप्रैल तक हैदराबाद में विभाग की मंत्री अधिकारियों के साथ नयी संभावनाओं को तलाशने का काम करेंगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel