22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रांची में ली चाय की चुस्की, फोटो लेने के लिए लगी लोगों की भीड़

रांची में शिवराज सिंह चौहान ने कुल्हड़ चाय की चुस्की ली. वे बुधवार को चुनाव प्रचार के सिलसिले में झारखंड दौरे पर आए थे.

रांची : मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधवार को झारखंड दौरे पर थे. जहां उन्होंने गोड्डा और धनबाद के झारिया में जनसभा को संबोधित किया. वे यहां धनबाद से भाजपा प्रत्याशी ढुल्लू महतो और गोड्डा से निशिकांत दुबे के पक्ष में प्रचार करने आये थे. इसी क्रम में उन्होंने राजधानी रांची के एक चाय दुकान में भी कुल्हड़ चाय की चुस्की ली. उनके साथ पार्टी के कई अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे. इस दौरान उन्हें देखने और फोटो लेने वालों की भीड़ लग गयी. दरअसल वे रांची के युवा सम्मेलन में शामिल होने के लिए आए थे.

शिवराज सिंह चौहान बोले- 400 पार सीटें लेकर आएगी एनडीए

शिवराज सिंह चौहान ने गोड्डा और झरिया में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि इस बार एनडीए 400 पार सीटें लेकर आएगी और मोदी एक बार फिर प्रधानमंत्री बनेंगे. मोदी की गारंटी है ‘सबका साथ, सबका विकास’. आज देश का विकास हो रहा है. भारत नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विश्व गुरु बनेगा. वहीं, ‘इंडी गठबंधन’ में उनके नेता का ही पता नहीं है.

शिवराज ने प्रभात खबर में छपी खबर का हवाला दिया

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने भ्रष्टाचार को लेकर विरोधियों को घेरा. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार भ्रष्टाचार से समझौता नहीं कर सकती है. शिवराज ने कहा कि रांची के ‘प्रभात खबर’ में मंत्री, विधायक, सांसद, अफसर की सूची छपी है, किसने कितने पैसे लिये. भ्रष्टाचार में शामिल होनेवालों पर कार्रवाई होगी.

झामुमो, कांग्रेस और राजद झारखंड को लूटने में लगे हैं

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी ने झारखंड को अलग राज्य बनाया. आज उसी को झामुमो, कांग्रेस, राजद लूटने में लगे हैं. भ्रष्टाचार चरम है. सरकारी पैसे, सेना की जमीन, बालू और कोयला लूटे जा रहे हैं. एक राज्यसभा सांसद के घर से 350 करोड़ रुपये मिल रहे हैं. मंत्री के नौकर के घर से करोड़ों मिल रहे हैं. सांसद लूट रहा है. मंत्री लूट रहा है. एक मुख्यमंत्री तो जेल ही चले गये. मंत्री भी अंदर चले गये.

Also Read: लोकसभा चुनाव 2024: झारखंड में 20 मई को 63.21 फीसदी हुई थी वोटिंग, गांडेय विधानसभा उपचुनाव में 68.92 प्रतिशत हुआ मतदान

Sameer Oraon
Sameer Oraon
A digital media journalist having 3 year experience in desk

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel