24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मोरहाबादी मार्केट तैयार, फिर भी दुकानें लग रही हैं सड़क पर

मोरहाबादी मैदान के फुटपाथ दुकानदारों को व्यवस्थित किये जाने को लेकर रांची नगर निगम द्वारा 1.36 करोड़ रुपये की लागत से बिजली ऑफिस के सामने मार्केट का निर्माण किया गया है.

रांची. मोरहाबादी मैदान के फुटपाथ दुकानदारों को व्यवस्थित किये जाने को लेकर रांची नगर निगम द्वारा 1.36 करोड़ रुपये की लागत से बिजली ऑफिस के सामने मार्केट का निर्माण किया गया है. इस मार्केट में मोरहाबादी मैदान के दुकानदार अपनी दुकानें लगायें. इसके लिए 27 मई को रांची नगर निगम द्वारा लॉटरी के माध्यम से 169 दुकानदारों को स्थल का आवंटन किया गया था. लेकिन अब तक एक भी दुकानदार ने मार्केट में दुकान लगानी शुरू नहीं की है. आज भी सारे दुकानदार सड़क किनारे ही दुकान लगा रहे हैं.

निगम की अपील भी बेअसर

दुकान आवंटन के बाद भी मार्केट में दुकान नहीं लगाये जाने पर निगम ने सारे दुकानदारों से अपील की थी कि वे 12 जून तक मार्केट में अपनी-अपनी दुकानें लगा लें. इस पर दुकानदारों ने मार्केट में लाइट व नंबरिंग कराने की मांग रखी. दुकानदारों की मांगों को सुनकर निगम ने मार्केट का रंग-रोगन करने के साथ-साथ लाइटिंग व नंबरिंग भी करवा दी. लेकिन अब भी दुकानदार सड़कों पर ही जमे हुए हैं.

निगम ने मार्केट बना कर स्थल का आवंटन कर दिया है. लेकिन इसमें मोरहाबादी के ऐसे दुकानदारों को दुकानें नहीं मिली हैं, जिन्होंने हाइकोर्ट में याचिका दायर की थी. ऐसे में हमलोग कैसे शिफ्ट करेंगे. हमारी मांग है कि जितने भी दुकानदार हाइकोर्ट गये थे, सभी को दुकानें दी जायें. तभी हमलोग मार्केट में शिफ्ट होंगे. -कुमार रोशन, अध्यक्ष, मोरहाबादी दुकानदार संघ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel