Shrawani Mela 2025: शुक्रवार 11 जुलाई 2025 से 9 अगस्त 2025 तक एक माह चलने वाला राजकीय श्रावणी मेला 2025 का शुभारंभ पूर्णिमा के दिन से होगा. झारखंड प्रवेश द्वार दुम्मा में परंपरागत रीति-रिवाज व वैदिक मंत्रोच्चार के बीच झारखंड सरकार के तीन मंत्री (पर्यटन मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू, श्रम व उद्योग मंत्री संजय प्रसाद यादव व ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय सिंह) संयुक्त रूप से मेले का उद्घाटन करेंगे. बासुकिनाथ में मयुराक्षी कला मंच में तीनों मंत्री मेले का उद्घाटन करेंगे. उद्घाटन के साथ ही शुक्रवार यानी सावन के पहले दिन से बाबा बैद्यनाथ मंदिर में अरघा से जलार्पण शुरू हो जायेगा.
Shrawani Mela 2025: उद्घाटन समारोह की तैयारी पूरी
उद्घाटन समारोह की तैयारी पूरी कर ली गयी है. प्रवेश-द्वार दुम्मा और समारोह स्थल सज-धजकर तैयार है. वहीं, कांवरियों के आतिथ्य को संपूर्ण कांवरिया पथ, रूट लाइन, मेला क्षेत्र और बाबा मंदिर में सुरक्षा और सारी सुविधाओं को एक्टिवेट कर दिया गया है. पूरी व्यवस्था की मॉनिटरिंग डीसी नमन प्रियेश लकड़ा, एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग लगातार कर रहे हैं.
- शुक्रवार से सावन शुरू, पहले दिन अरघा से भक्त करेंगे जलार्पण
- 11 जुलाई 2025 से 9 अगस्त 2025 तक चलेगा श्रावणी मेला
- कांवरिया पथ, मेला क्षेत्र, रूट लाइन, बाबा मंदिर सहित सभी जगहों की तैयारी पूरी
आकर्षक लाइट और फूलों से दुम्मा को सजाया
समारोह के लिए झारखंड प्रवेश द्वार दुम्मा में आकर्षक लाइटिंग की गयी है. फूलों से सजाया गया है. उद्घाटन समारोह के लिए दुम्मा में मंच बनकर तैयार है. उद्घाटन समारोह में मंत्री हफीजुल हसन, गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे, दुमका सांसद नलिन सोरेन, देवघर विधायक सुरेश पासवान, सारठ विधायक उदय शंकर सिंह और जरमुंडी विधायक देवेंद्र कुंवर आमंत्रित हैं.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
दुम्मा गेट पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध
वैसे तो पूरे श्रावणी मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गये हैं. विशेषत: उद्घाटन के मौके पर जो समारोह दुम्मा में होना है, वहां तीन-तीन मंत्रियों का कार्यक्रम है. इसलिए सुरक्षा के और कड़े प्रबंध किये गये हैं. देवघर बाबाधाम आने वाले श्रद्धालुओं के आतिथ्य को शहर सज-धज कर तैयार है. सभी विद्युत पोलों को स्पाइरल लाइट से सजाया गया है. इसके अलावा मेला क्षेत्र में रंग-बिरंगे छोटे-छोटे विद्युत बल्बों की लड़ी लगायी गयी है एवं तोरण द्वार का निर्माण किया गया है.

सभी प्वाइंट पर दंडाधिकारी व फोर्स की तैनाती
उद्घाटन के बाद से ही पूरे मेला क्षेत्र में अपने अपने ड्यूटी स्थल पर फोर्स और दंडाधिकारियों के अलावा जितने भी कर्मी मेला ड्यूटी में लगाये गये हैं, सभी तैनात हो जायेंगे. गुरुवार 10 जुलाई की रात से ही श्रावणी मेला के लिए बनाया गया ट्रैफिक सिस्टम एक्टिवेट हो जायेगा.
इसे भी पढ़ें : Alappuzha Dhanbad Train News: अलप्पुझा-धनबाद एक्सप्रेस बदले हुए मार्ग से चलेगी
Shrawani Mela 2025: स्वास्थ्य सेवाएं
- मंदिर में भी 24 घंटे मिलेगी स्वास्थ्य सेवा, सभी स्वास्थ्य केंद्र पर 300 प्रकार की दवाइयां उपलब्ध रहेंगी
- मेला क्षेत्र में तैनात रहेगी एनडीआरएफ, ड्रोन से होगा ब्लड डिलीवरी
- श्रावणी मेला 2025 में पहली बार एआइ और ड्रोन टेक्नोलॉजी का जलवा
- मेले में नकली दवाओं, नशाखोरी और मिलावटी भोजन पर होगा कड़ा एक्शन
- श्रद्धालुओं के लिए 160 डॉक्टर, 41 एंबुलेंस और 300 जरूरी दवाएं उपलब्ध
Shrawani Mela 2025: सुरक्षा के इंतजाम
- सुरक्षा व यातायात के लिए 21 ओपी व 13 टीओपी पर 24 घंटे पुलिसकर्मियों की तैनाती
- 90 ड्रॉप गेट, 627 रोड बैरियर, 25 मोजो बैरिकेडिंग, फ्लेक्सिबल बैरियर से सुगम यातायात
- एआइ आधारित 200 कैमरे, 10 ड्रोन, 730 सीसीटीवी, 6 एएनपीआर कैमरे
- बाबाधाम एप से कतार और भीड़ की जानकारी मिल सकेगी श्रद्धालुओं को
- 50 डीएसपी, 1000 से अधिक इंस्पेक्टर-एसआई और 11000 पुलिस बल की तैनाती
- चैटबोट हेल्पलाइन, फेस रिकॉग्निशन, हेड काउंटिंग और डिजिटल पवेलियन की व्यवस्था
- देवघर के 14 स्थानों पर 148 सीसीटीवी, 68 में ऑडियो रिकॉर्डिंग की सुविधा
Shrawani Mela 2025: बाबा मंदिर की सुरक्षा-व्यवस्था
- बाबा मंदिर में 136 हाइटेक कैमरे से होगी निगरानी
- हर प्रवेश द्वार पर एआइ कैमरे, भीड़ पर रहेगी नजर
- 15 सूचना केंद्र होंगे इंटीग्रेटेड, कंट्रोल रूम से होगी मॉनिटरिंग
जलार्पण की व्यवस्था
- आम कतार : आम श्रद्धालुओं के लिए कुमैठा से लेकर बाबा मंदिर तक विस्तृत कतारबद्ध व्यवस्था.
- कूपन प्रणाली शीघ्र दर्शनम : 600 रुपए प्रति कूपन से मिलेगी शीघ्रदर्शनम की सुविधा, रविवार और सोमवार को शीघ्रदर्शनम रहेगा बंद.
- बाह्य अरघा : बुजुर्ग, दिव्यांग, बीमार अथवा शीघ्रता से जलार्पण कर लौटने वाले श्रद्धालुओं के लिए मंदिर के निकास द्वार के पास बाह्य अरघा.
- दुम्मा में पहली बार लाइव दर्शन की सुविधा
दुम्मा से देवघर तक कांवरिया पथ की व्यवस्था
- 4000 बेड के साथ आध्यात्मिक भवन में 10,000 श्रद्धालुओं के विश्राम की व्यवस्था
- 206 यूनिट शौचालय और फीडबैक सिस्टम से सुसज्जित स्वच्छता व्यवस्था
- दुम्मा में विशेष सुलभ शौचालय और फीडबैक मशीन की सुविधा
- 82 हैंडपंप और पांच टैप वाले वाटर स्टेशनों की व्यवस्था
- पहली बार वाटर टैप की सुविधा, जिससे एक साथ पांच कांवरिए पी सकेंगे पानी
गर्मी से बचाव के लिए 20 इंद्र वर्षा स्टैंड की दिनभर मिलेगी सुविधा
- हर 400 मीटर पर इंद्र वर्षा की सुविधा
- 10 स्वास्थ्य केंद्र और 24×7 मेडिकल सुविधा
- दुम्मा सहित आठ स्थानों पर स्वास्थ्य शिविर
- एम्बुलेंस, डॉक्टर और स्टाफ हर समय उपलब्ध
- सुरक्षा के लिए पांच अस्थायी ओपी, 24 घंटे पुलिस पेट्रोलिंग
- 8 सूचना केंद्रों की स्थापना, भजन संध्या से मिलेगा सांस्कृतिक आनंद
- सेवा शिविरों में भोजन, विश्राम और सेवा की रहेगी व्यवस्था
इसे भी पढ़ें
झारखंड आ रहे हैं अमित शाह, 10 को पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक से पहले रांची में सुरक्षा कड़ी
Jharkhand Weather: अब धीरे-धीरे चढ़ेगा झारखंड का तापमान, इन 5 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट
झारखंड के सरकारी अस्पतालों में अब बोर नहीं होंगे मरीज और उनके परिजन, मुफ्त में होगा इंटरटेनमेंट
Bharat Bandh: श्रमिक संगठनों की हड़ताल से झारखंड में कोयला, बैंकिंग, डाक क्षेत्रों में काम ठप