रांची. श्री श्याम संघ का 17वां स्थापना दिवस श्रीराधा वल्लभ मंदिर अपर बाजार में शुक्रवार को मनाया गया. मुख्य यजमान विकास अग्रवाल व स्नेहा अग्रवाल ने बाबा श्याम की अखंड ज्योत प्रज्ज्वलित की. नयनाभिराम झांकी और बाबा श्याम का शृंगार आकर्षण के केंद्र रहे. भजन गायक मनोज काबरा और आशीष अग्रवाल के झुक गये बड़े-बड़े सरकार तेरी मोर छड़ी के आगे, जिसके सिर पर श्याम प्यारे की दया का हाथ है, श्याम तेरे भरोसे मेरा परिवार है… जैसे भजन पेश किये. संस्था के मंत्री संजय सुरेका ने कहा कि मान्यता है कि जो व्यक्ति निर्जला एकादशी व्रत का पालन करता है, उन्हें सभी 24 एकादशी व्रत का फल प्राप्त होता है. साथ ही भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की उपासना करने से जीवन में सुख-समृद्धि के साथ सभी प्रकार के कष्ट दूर हो जाते हैं. इस अवसर पर अध्यक्ष कमलेश संचेती, अनिल लोहिया, दीपक पोद्दार, हरेंद्र अग्रवाल, आशीष अग्रवाल, मनोज काबरा, आकाश शर्मा, वैभव ढांढनिया, सौरभ कटारुका, विनायक पोद्दार, उत्कर्ष लोहिया, रवि अग्रवाल, अभिषेक चौधरी, रूपेश लोहिया, भगवती हेतमसरिया आदि उपस्थित थे.
अग्रसेन पथ स्थित श्री श्याम मंदिर में मैने अर्जी लिख दी बाबा तेरे दरबार में जैसे भजन की प्रस्तुति
मैंने अर्जी लिख दी बाबा तेरे दरबार में, बस मोहर लगा दो अपनी, खड़ा मैं इंतजार में…जैसे भजनों पर अग्रसेन पथ स्थित श्री श्याम मंदिर में श्रद्धालु झूम उठे. यहां निर्जला एकादशी पर काफी संख्या में भक्त पूजा के लिए आये थे. इस अवसर पर श्याम प्रभु को सुंदर नवीन वस्त्र पहनाया गया. स्वर्ण आभूषणों से अलंकृत कर जूही, बेला, रजनीगंधा, गुलाब, मोगरा व तुलसी दल की मालाओं से शृंगार किया गया. साथ ही बजरंगबली और शिव परिवार का भी विशेष शृंगार हुआ. रात नौ बजे श्री श्याम प्रभु के जयकारों की बीच ज्योत प्रज्ज्वलित की गयी. श्याम तेरे भरोसे मेरा ये परिवार है, तुझको रिझायेंगे, भजन तेरा सुनायेंगे… जैसे भजन गाये गये. श्याम प्रभु को मेवा, फल, खीर चूरमा व केसरिया दूध का भोग अर्पित किया गया. रात 12 बजे महाआरती व प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ. इस अवसर पर ओम जोशी, रमेश सारस्वत, चंद्रप्रकाश बागला, धीरज बंका, मनोज ढांढनिया, नितेश केजरीवाल, नितेश लाखोटिया, विकाश पाड़िया, राजेश सारस्वत, प्रियांश पोद्दार, विवेक ढांढनिया, प्रदीप अग्रवाल आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है