रांची. श्री श्याम मित्र मंडल की नयी कार्यकारिणी की विधिवत रूप से घोषणा की गयी. हरमू रोड स्थित श्री श्याम मंदिर के प्रथम तल्ले श्री श्याम उपासना भवन में अध्यक्ष सुरेश सरावगी की अध्यक्षता में चुनाव पदाधिकारी विश्वनाथ नारसरिया ने नयी टीम की घोषणा की. चुनाव पदाधिकारी ने नयी टीम की घोषणा करते हुए अध्यक्ष गोपाल मुरारका, महामंत्री गौरव अग्रवाल मोनू, कोषाध्यक्ष मनोज खेतान, उपाध्यक्ष श्रवण ढ़ांनढ़निया व अशोक लड़ियां, मंत्री पंकज अग्रवाल गाड़ोदिया व विष्णु चौधरी, उपमंत्री आदित्य लोहिया व प्रवीण अग्रवाल सिंघानिया, प्रचार मंत्री रोहित अग्रवाल, आंतरिक अंकेक्षक राजेश चौधरी, कार्यकारिणी के सदस्यों में श्यामसुंदर शर्मा, राजेश ढांढनिया, अनिल नारनौली, स्नेह पोद्दार, प्रवीण अग्रवाल है. इसके पूर्व सुबह 8:45 बजे श्री श्याम मित्र मंडल रांची द्वारा निर्मित श्री श्याम उपासना भवन के द्वितीय तल्ले का शुभारंभ किया गया. सत्यनारायण कथा, शालिग्राम पूजन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत यजमान मंडल के महामंत्री विश्वनाथ नारसरिया ने की. हवन पूजन के बाद उद्घाटन मंडल के अध्यक्ष सुरेश सरावगी व विश्वनाथ नारसरिया ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है