प्रतिनिधि, सिल्ली.
सिल्ली में शुक्रवार को रथयात्रा धूमधाम से निकाली गयी. रथयात्रा राजाबाड़ी से निकलकर थाना के समीप मौसीबाड़ी तक गयी. रथ खींचने के लिए श्रद्धालुओं में होड़ मची रही. जय जगन्नाथ के जयकारों से इलाका गुंजायमान रहा. पूरे रास्ते में श्रद्धालुओं की भीड़ भगवान के दर्शन के लिए लगी रही. हर कोई दर्शन करने व रथ को खींचने, रस्सी पकड़ने के लिए लालायित थे. पूरी रथयात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की श्रद्धा और उत्साह बना रहा. जगह-जगह लोगों ने रथ पर विराजमान विग्रहों की पूजा-अर्चना की. इसके पूर्व राजा के ठाकुरबाड़ी में भगवान जगन्नाथ, भाई बलभद्र व बहन सुभद्रा के विग्रहों की विधि पूर्वक पूजा-अर्चना कर रथ पर आरूढ़ किया गया. राजा पुष्पेंद्र नाथ सिंह देव ने विधि-विधान से पूजा की शुरुआत की. इसके साथ ही श्रद्धालु जय राम रघुवर, जय जगन्नाथ, हरि बोल के गूंज के साथ रथ को खींचकर मौसीबाड़ी ले गये. रथयात्रा के दौरान पुलिस प्रशासन चौकस रही. रथयात्रा सिल्ली राजबाड़ी पथ से हाट बगान एवं रांची पुरुलिया मुख्य मुख्य पथ से गुजरते हुए थाना चौक स्थित मौसीबाड़ी पहुंची. मौसीबाड़ी में पूजा-अर्चना के पश्चात प्रसाद वितरण किया गया.थाना मोड़ पर मेला लगा :
रथयात्रा के दौरान सिल्ली में थाना चौक के समीप मेला लगाा है. मेला विभिन्न प्रकार की दुकानें लगी हैं. खाने-पीने, खिलौने, कई प्रकार के झूले आदि की दुकानों पर लोगों को खरीदारी करते देखा गया. रथयात्रा को सफल बनाने में आयोजन समिति के सदस्यों, स्थानीय लोग व आसपास के ग्रामीणों ने भरपूर सहयोग किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है