रांची. वर्ष 2012 में शुरू हुआ सिल्ली स्थित बहुप्रतीक्षित स्टेडियम का निर्माण कार्य आज तक अधूरा पड़ा है. गैलरी बॉक्स, मंच, चहारदीवारी और अन्य बुनियादी ढांचों का कार्य लगभग 14 वर्षों से अधर में लटका हुआ है. इसको लेकर सिल्ली विधायक खेल निदेशक शेखर जमुआर को पत्र लिखकर फुटबॉल प्रशिक्षण केंद्र को जल्द शुरू करने की मांग की है. पत्र में कहा है कि निर्माण के लिए स्वीकृत तीन करोड़ की राशि का अब तक पूर्ण उपयोग नहीं किया गया है और अधिकांश निर्माण कार्य अधूरे हैं. पत्र के जरिये विधायक ने बताया कि स्टेडियम के विकास में सरकारी स्तर पर भारी उदासीनता रही है. विशेष चिंता का विषय यह है कि यहां राज्य सरकार द्वारा स्वीकृत डे-बोर्डिंग फुटबॉल प्रशिक्षण केन्द्र के संचालन के लिए अब तक स्टेडियम प्रबंधक की नियुक्ति नहीं की गई है.
राजनीतिक दल के कब्जे का आरोप
पत्र के माध्यम से उन्होंने बताया है कि स्टेडियम को एक विशेष राजनीतिक दल द्वारा अपनी ””निजी जागीर”” बना लिया गया है. आम नागरिकों और अन्य संगठनों को स्टेडियम का उपयोग करने की अनुमति नहीं दी जाती है, यदि वे संबंधित राजनीतिक दल से नहीं जुड़े हों. यहां राजनीतिक कार्यक्रमों का आयोजन आम बात बन चुका है, जिससे सरकारी खेल संस्थानों की गरिमा को ठेस पहुंच रही है.
विधानसभा में उठ चुका है मामला
बताया गया है कि इस पूरे मामले को विगत विधानसभा सत्र में एक जनप्रतिनिधि द्वारा उठाया भी गया था, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है. उन्होंने संबंधित अधिकारियों से मांग की है कि वे स्वयं स्थल का दौरा करें और निर्माण कार्यों तथा राजनीतिक दखल की उच्च स्तरीय जांच कराये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है