प्रतिनिधि, मांडर.
थाना क्षेत्र में शुक्रवार को तीन अलग-अलग सड़क दुर्घटना में बाइक सवार छह युवक घायल हो गये. घायलों में खलारी निवासी किशन गंझू (18), सागर गंझू (19) व दीपक कुमार साहू (20) एवं चान्हो के चलियो बरवाटोली का सूरज उरांव (25), चोरया खिजुरटोली का धनुष उरांव व मांडर के बंझिला गांव का अमित उरांव (25) शामिल हैं. सभी घायलों को मांडर रेफरल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद रिम्स रांची रेफर किया गया है. जानकारी के अनुसार पहली दुर्घटना शाम करीब पांच बजे मुड़मा चौक के निकट रांची से खलारी की ओर जा रहे बाइक सवार किशन गंझू, सागर गंझू व दीपक कुमार साहू चौक पर अचानक मुड़ गये, जिससे स्कूटी जेएच 01डीसी- 6655 से टकराकर घायल हो गये. हादसे में स्कूटी सवार को भी चोटें आयी है. दूसरी दुर्घटना ब्राम्बे के निकट करीब 5.30 बजे हुई. जहां दो बाइकों की टक्कर में सूरज उरांव व धनुष उरांव घायल हो गये. वहीं मांडर टांगरबसली रोड में नारो पेट्रोल पंप के समीप टांगरबसली बाजार से अपने घर बंझिला जा रहे बाइक सवार अमित उरांव को एक अज्ञात वाहन ने धक्का मार दिया. जिससे वह घायल हो गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है