24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi News : बारिश में शिक्षक समेत छह की जान गयी, पुल और डायवर्सन बहे

मानसून की पहली बारिश ने पूरे झारखंड में तबाही मचा दी है. लगातार दो दिनों से हो रही बारिश ने राज्यभर में छह लोगों की जान ले ली.

रांची. मानसून की पहली बारिश ने पूरे झारखंड में तबाही मचा दी है. लगातार दो दिनों से हो रही बारिश ने राज्यभर में छह लोगों की जान ले ली. जोन्हा जल प्रपात में डीपीएस स्कूल रांची के शिक्षक माइकल घोष (धनबाद निवासी) बह गये. जबकि मुरमू के एक अर्द्धनिर्मित कुएं की मिट्टी के मलबे में दबे दोनों स्कूली छात्रों की मौत हो गयी. एनडीआरएफ की मदद से 22 घंटे बाद उनके शव निकाले गये. वहीं खूंटीके तोरपा थाना के डोड़मा गांव में घर की दीवार गिर गयी, जिसकी चपेट में आने से राजकुमार मांझी की मौत हो गयी. वहीं तमाड में घर की दीवार में दबने से छह वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी. चाईबासा में मिट्टी का घर गिरने व उसमें दब जाने से एक महिला की मौत हो गयी है.

पूरे झारखंड में औसत 175 मिमी बारिश हुई

इधर अब तक पूरे झारखंड में औसत 175 मिमी बारिश हो चुकी है. जबकि 24 घंटे में सिर्फ राजधानी रांची में औसत 168.3 मिमी बारिश हुई है. मौसम विभाग ने 20 जून को भी गढ़वा, पलामू, चतरा व लातेहार में भारी बारिश की चेतावनी दी है. इसे देखते हुए मौसम विभाग ने इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. जबकि कोडरमा, हजारीबाग, गिरिडीह, देवघर व दुमका में भी मध्यम दर्जे की बारिश होगी. मौैसम विभाग ने इन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है. जबकि अन्य जिलों के लिए कोई अलर्ट नहीं है. 21 जून को गढ़वा, पलामू, चतरा, देवघर, दुमका व जामताड़ा में भारी बारिश होगी, लेकिन मौसम विभाग ने इन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है. लगातार हो रही बारिश के कारण रांची जिला प्रशासन ने 20 जून को भी सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी किया है.

24 जून तक राज्य में रुक-रुक कर बारिश होगी

मौसम विभाग के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि राज्य के कई जिलों में 24 जून तक राज्य में रुक-रुक कर बारिश हो सकती है. जिसे देखते हुए 24 तक पूरे राज्य में येलो अलर्ट जारी किया गया है. रांची में 20 जून को आकाश में बादल छाये रहेंगे व कहीं-कहीं हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. 21-22 जून को मौसम लगभग साफ रहने की उम्मीद है. आकाश में बादल छाये रह सकते हैं. कुछ जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है. हालांकि 24 व 25 जून को एक बार फिर रांची सहित कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है. श्री आनंद ने बताया कि साइक्लोनिक सर्कुलेशन के 21 जून से धीरे-धीरे बिहार की तरफ बढ़ने की उम्मीद है. पिछले 24 घंटे में अब तक जमशेदपुर में 258.6 मिमी, मेदिनीनगर में 107.4 मिमी, चाईबासा में 123.3 मिमी, खूंटी में 105 मिमी, लातेहार में 165.2 मिमी, बहरागोड़ा में 237.5 मिमी दर्ज की गयी है. बिरसा कृषि विवि मौसम केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कांके में 300.4 मिमी वर्षा रिकॉर्ड किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel