रांची. राजधानी के फीडर रोड के रूप में छह सड़कों का चयन किया गया था. इन छह सड़कों पर जल्द काम पूरा कराना था, लेकिन अभी तक एक भी सड़क पूरी नहीं हो सकी है. पांच में काम चल रहा है. वहीं एक दुर्गा सोरेन चौक से रामपुर रिंग रोड तक की फोर लेन सड़क पर काम भी शुरू नहीं हो सका है. जानकारी के मुताबिक , पथ निर्माण विभाग ने राजमार्गों या प्रमुख सड़कों को जोड़ने के लिए फीडर सड़कों का निर्माण शुरू कराया है. इसमें से रांची-पुलिया पथ का काम नामकुम आरठ ओबी से अनगड़ा सेक्शन तक होना है. इसे फोर लेन का बनाया जा रहा है, लेकिन इसका काम अभी पूरा नहीं हो सका है. जबकि, समय पूरा हो गया है. इसका काम भू-अर्जन में फंसा रहा.
बरियातू-लेम-बड़गाईं पथ का काम अधूरा
वहीं बरियातू-लेम-बड़गाईं पथ का निर्माण इनर रिंग रोड का हिस्सा है. इसका भी काम चल रहा है. अभी तक काम पूरा नहीं हो सका है. यह योजना समय से काफी पीछे चल रही है. बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से हेथु, चंदाघासी, कोचबांग होते हुए नयी सड़क का निर्माण शुरू कराया गया है. इस सड़क का काम भी पूरा नहीं हो सका है. अभी भी इस पर काम चल रहा है. इसके कार्य में भी विलंब हो रहा है. अरगोड़ा चौक से कटहल मोड़ तक सड़क का निर्माण लटका हुआ है. जमीन नहीं मिलने के कारण इसे अरगोड़ा चौक से बनाने की बजाय चापूटोली से बनाया जा रहा है. यह योजना भी काफी पीछे चल रही है. वहीं नेवरी-विकास से नामकुम आरओबी तक सड़क का निर्माण हो रहा है. इसके अधिकतर पार्ट में काम हो गया, लेकिन योजना पूरी नहीं हो सकी है. एक भी पुल का निर्माण नहीं हो सका है. योजना लटकी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है